बोकारो: आलमगीर आलम चंदनकियारी के नवनिर्मित प्रखंड -सह- अंचल कार्यालय भवन का किया उद्घाटन

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मंगलवार को चंदनकियारी के नवनिर्मित प्रखंड -सह- अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। 

बोकारो:  आलमगीर आलम चंदनकियारी के नवनिर्मित प्रखंड -सह- अंचल कार्यालय भवन का किया उद्घाटन


बोकारो। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मंगलवार को चंदनकियारी के नवनिर्मित प्रखंड -सह- अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। 
मिनिस्टर ने बोकारो भ्रमण के दौरान जिले के चंदनकियारी में उद्घाटन के बाद भवन परिसर का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी जय किशोर प्रसाद, एसी सादात अनवर, एसडीएम चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, चंदनकियारी बीडीओ अजय कुमार वर्मा, सीओ रामारवि दास व कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विशेष प्रमंडल श्री पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

मौके पर आलमगीर आलम ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने का लगातार काम कर रही है ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रखंड एक महत्वपूर्ण स्थान है। चाहे वह समय – समय पर प्रखंड वासियों को रोजगार मुहैया कराने की बात हो या फिर सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना हो। प्रखंड कार्यालय के माध्यम से ही लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि *आगे से जो भी कार्यालय भवन बनेगा, उसी परिसर में पदाधिकारी/स्टाफ क्वाटर बनेगा। ताकि लोगों की समस्याओं को पदाधिकारी कभी भी सून सकें। समस्याओं के निष्पादन में त्वरीत गति आएं। नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में सभी विभागों के लिए पर्याप्त स्थान है। प्रखंड स्तरीय सभी विभाग एक ही भवन में होंगे। इससे प्रखंडवासियों को योजनाओं का लाभ लेने में सहूलियत होगी। 

डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि एक ही भवन में सभी विभागों का कार्यालय होने से पदाधिकारियों का समन्वय बढ़ेगा। कार्य निष्पादन में बदलाव आएंगा, कार्य निष्पादन में गति आएगी। उन्होंने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को बेहतर माहौल में कार्य करने व लक्ष्य के अनुरूप लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कहीं। कार्यक्रम में डीडीसी जय किशोर प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया। धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ अजय वर्मा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग उपस्थित थे।*