पाथ ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से झारखं में बने सात PSA ऑक्सीजन प्लांट का CM हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच झारखंड में हेल्थ सिस्टम को सुदृढ़ करने का प्रयास जारी है। इस कड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है, ताकि लोगों को उनके घर के निकटवर्ती अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर चिकित्सीय लाभ मिल सके। सीएम हेमन्त सोरेन ने पाथ ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से राज्य के विभिन्न अस्पतालों में सात नये पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच झारखंड में हेल्थ सिस्टम को सुदृढ़ करने का प्रयास जारी है। इस कड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है, ताकि लोगों को उनके घर के निकटवर्ती अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर चिकित्सीय लाभ मिल सके। सीएम हेमन्त सोरेन ने पाथ ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से राज्य के विभिन्न अस्पतालों में सात नये पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी स्वास्थ्य संरचनाएं खड़ी की गई हैं, इसका कोरोना महामारी के अलावा भविष्य में भी बेहतर इस्तेमाल हो, इसे सुनिश्चित करना जरूरी है। सीएम ने कहा कि लगभग दो वर्ष पहले जब कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया में दस्तक दी थी तो झारखंड भी इससे अछूता नहीं था। हमारी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि कोरोना की जांच की सुविधा तक राज्य में उपलब्ध नहीं थी। लेकिन, आज हर जिले में पीएसए प्लांट अधिष्ठापित किये जा चुके हैं। कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर और अत्याधुनिक कोबास मशीन भी यहां है। अस्पतालों में लगभग 25 हज़ार बेड उपलब्ध हैं। अब राज्य में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर की पर्याप्त उपलब्धता है। सरकार का प्रयास है कि चिकित्सीय संसाधनों की कमी से किसी मरीज को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
कोरोना के थर्ड वेव को भी काबू में करने का प्रयास
उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच बेहतर प्रबंधन के साथ हमने कोरोना के खिलाफ जंग शुरू की और सभी ने देखा है कि पहली दो लहरों को नियंत्रित करने में काफी हद तक कामयाबी हासिल की। अभी थर्ड वेव चल रही है और इसे भी काबू में करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं ।
लोगों को जागरूक करना जरूरी
सीएम ने कहा कि कोविड-19 महामारी कब तक जारी रहेगा । इसका आकलन करना बेहद मुश्किल है। लेकिन, ऐसे हालात में इसके संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को सावधान तथा सतर्क रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर चिकित्सीय व्यवस्था तो कर ही रही है। लेकिन, इसके साथ इस महामारी से बचाव के तौर- तरीके लोगों को बताने के साथ कोविड-19 दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराना सबसे ज्यादा अहमियत रखता है। इसमें हम सभी का सहयोग बेहद जरूरी है।
जहां अधिष्ठापित किये गये पीएसए प्लांट
पाथ संगठन के सहयोग से रांची के सदर अस्पताल में दो, जमशेदपुर के मर्सी हॉस्पिटल में एक, रामगढ़ ट्रॉमा सेंटर में एक, देवघर सदर अस्पताल में एक और चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम) तथा कुचाई (सरायकेला- खरसावां) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापित किये गये हैं।
इस अवसर पर हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता, चीफ सेकरटेरी सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के अलावा सीएम के आवासीय कार्यालय से सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और सचिव विनय कुमार चौबे के अलावा पाथ संगठन के कंट्री डायरेक्टर नीरज जैन और स्टेट लीड, झारखंड अभिजीत सिन्हा ऑनलाइन मौजूद थे।