CSK vs RR : IPL 2020: राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से हराया
आइपीएल 2020 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। राजस्थान की टीम ने चेन्नई को 16 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस को हराने वाली एमएस धौनी की कैप्टनशीप वाली टीम अपना दूसरा मैच खेलने उतरी थी।
- संजू-स्मिथ की विस्फोटक पारी
आबु धाबी। आइपीएल 2020 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। राजस्थान की टीम ने चेन्नई को 16 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस को हराने वाली एमएस धौनी की कैप्टनशीप वाली टीम अपना दूसरा मैच खेलने उतरी थी।
शारजाह के मैदान पर खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन और कैप्टन स्टीव स्मिथ की हाफ सेंचुरी के दम पर 217 रन बनाये। संजू सैमसन ने छक्कों की बारिश कर दी। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 200 रन बना सकी। इस तरह चेन्नई की टीम मैच 16 रन से हार गई।
राजस्थान की पारी, सैमसन की फिफ्टी
राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर की अनुपस्थिति में कैप्टन स्टीव स्मिथ ओपनिंग करने उतरे। उनका साथ देने के लिए युवा यशस्वी जायसवाल आए। पहला आइपीएल मैच खेल रहे जयसवाल को छह रन के निजी स्कोर पर दीपक चाहर ने आउट किया। इसके बाद बैंटिग करने आये संजू सैमसन ने स्मिथ के साथ 60 से ज्यादा रन की पार्टनरशीप की। विकेटकीपर बैट्समन संजू सैमसन ने 19 गेंदों में फिफ्टी बनाया। उनके करियर की ये 10वीं आइपीएल फिफ्टी थी। 32 गेंद पर वह नौ छक्का और एक चौका लगाकर 74 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आये डेविड मिलर तेजी से रन चुराने की कोशिश में रन आउट हुए। रोबिन उथप्पा मात्र पांच रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर डु प्लेसिस को कैच दे बैठे।टीम का पांचवां विकेट राहुल तेबतिया के रूप में गिरा। 10 रन बनाकर सैम कुर्रन की गेंद पर LBW होकर वापस लौटे। रियान पराग सैम कुर्रन की गेंद पर विकेट के पीछे 6 रन पर महेंद्र सिंह धौनी को कैच दे बैठे।
चेन्नई की पारी, फाफ डुप्लेसिस की फिफ्टी
218 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम के लिए मुरली विजय और शेन वॉटसन ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले पांच ओवर में बिना विकेट खोये 36 रन जोड़े। राहुल तेबतिया ने वॉटसन को 33 रन पर बोल्ड कर टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद मुरली विजय 21 रन पर श्रेयस गोपाल की गेंद पर टॉम कुर्रन को कैच दे बैठे। चेन्नई का तीसरा विकेट सैम कुर्रन के रूप में गिरा। छह गेंद पर आतिशी 17 रन बनाकर राहुल तेबतिया ने विकेट के पीछे कैच करवाया। रितुराज गायकवाड़ को उन्होंने बिना खाता खोले वापस भेज दिया।16 गेंद पर 22 रन बनाने वाले केदार जाधव को सैम कुर्रन ने विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच करवाया। फाफ डुप्लेसिस ने आइपीएल 2020 में लगातार दूसरी फिफ्टी बनायी। मात्र 29 बॉल में एक चौके और पांच छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। हालांकि, डुप्लेसिस 37 गेंदों में एक चौके और सातछक्कों की मदद से 72 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गये। वहीं, एमएस धौनी ने लास्ट ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े।धौनी 17 गेंदों में 29 रन बनाकर नॉट आउट लौटे।