Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का बिहार के लोगों के नाम पत्र, कहा- JDU को दिया एक वोट तो कल पलायन को करेगा मजबूर

लजेपी प्रसिडेंट चिराग पासवान ने सोमवार को खुला पत्र जारी कर कहा है कि पापा-मम्मी और आप सभी के आशीर्वाद से अभी लंबा सफर तय करना है।

Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का बिहार के लोगों के नाम पत्र, कहा- JDU को दिया एक वोट तो कल पलायन को करेगा मजबूर
चिराग पासवान (फाइल फोटो)।
  • पापा के सपनों को लेकर बिहार जाऊंगा, बिहारियों को फर्स्ट कराऊंगा

पटना। एलजेपी प्रसिडेंट चिराग पासवान ने सोमवार को खुला पत्र जारी कर कहा है कि पापा-मम्मी और आप सभी के आशीर्वाद से अभी लंबा सफर तय करना है। लंबा और भावुक पत्र में उन्होंने  बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को पूरा करने का संकल्प दोहराया तो जेडीयू से वैचारिक मतभेद की बात भी कहीं है। सीएम नीतीश कुमार को सीधे-सीधे बिहारियों की बात ना सुनने और गठबंधन के सहयोगी दलों के प्रति रुखा व्यवहार करने का आरोप लगाया है।


जेडीयू कैंडिडेट को दिया गया एक भी वोट पलायन करने पर मजबूर करेगा
उन्होंने कहा है कि अभी और अनुभव लेना है। पापा ने मुझे हमेशा कहा है कि कभी भी अकेले चलने से मत घबराना। अगर रास्ता और मकसद ठीक होगा तो लाखों लोग तुम्हारे साथ आयेंगे। उन्होंने कहा है कि बिहार के इतिहास का ये बड़ा निर्णायक क्षण है। 12 करोड़ बिहारियों के जीवन-मरण का प्रश्न है, क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए और समय नहीं है। जेडीयू कैंडिडेट को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा। 
फैसला बिहार पर राज करने के लिए नहीं बल्कि नाज करने के लिए लिया
चिराग ने लिखा है कि लोक जनशक्ति पार्टी की राह आसान नहीं है, लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। मैं पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहें। पार्टी के सिंबल पर लड़ रहे कैंडिडेट को जिताने में पूरी ताकत झोक दें। पापा का अंश हूं। कभी भी परिस्थितियों से हार नही मानूंगा। हमलोगों का यह फैसला बिहार पर राज करने के लिए नहीं बल्कि नाज करने के लिए लिया गया है।

ताकतवार लोगों के खिलाफ खड़ा हो गया
उन्होंने कहा है कि यह पत्र लिखते वक्त एक तरफ मैं उत्साह से लबरेज हूं तो दूसरी ओर पापा के अस्वस्थ होने की वजह से चिंतित और परेशान हूं। उन्हें हॉस्पिटल बेड पर उपकरणों से घिरा देखकर सामान्य बने रहना आसान नहीं है। हर बेटे की तरह मेरे लिए उनकी मौजूदगी ही मेरी ताकत है। उनके आशीर्वाद के अलावा मेरे पास कुछ है तो वह है उनके पांच दशकों की जनसेवा। बिहार और बिहारवाससियों के उनके सपने को लेकर मैं लोगों के बीच जाऊंगा। मुझे पता है कि मैं ताकतवर लोगों के  खिलाफ खड़़ा हो गया हूं। लेकिन बिहार को फर्स्ट बनाने का जो सपना पापा ने बिहारियों के लिए देखा था, उसे अंजाम तक पहुंचाने की हर संभव कोशिश करूंगा।

पापा को गर्व है

पापा आज मेरे साथ होते तो कई मुश्किलें आसान हो जाती । मुझे पता है कि पापा को गर्व है कि उनका बेटा चिराग इतनी मुश्किल परिस्थिितियों में भी अपने सिद्धांतों से हिला नहीं और जो बाते वह पिछले एक वर्ष से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से कहता आया है आज उन्हीं बातों पर अडिग है। पापा ने हमेशा कहा है कि व्यक्तिगत हित से उपर पार्टी हित व राष्ट्रहित होता है। आज राष्ट्रहित और बिहार हित में सही फैसला लेने का यही समय है।

बिहार के लिए कड़े फैसले लेने का समय

मुझे विश्वास है कि जनता में पापा के प्रति जो प्यार है, वो मुझे मिलेगा। जब से मैं सक्रिय राजनीति में आया हूं, पूरी लगन और निष्ठा से कार्य किया है। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए कड़े फैसले लेने होंगे। पापा का अंश हूं कभी भी परिस्थितियों से हार नहीं मानूंगा और ना ही किसी भी कीमत पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सोच मिटने दूंगा।

सीएम जनता की शिकायत नहीं सुनते

उन्हेांने कहा कि लोजपा और जदयू के बीच कई वैचारिक मतभेद है। चाहे उनका सात निश्चय कार्यक्रम हो या गठबंधन में अपने साथियों के प्रति व्यवहार या बिहार में पनप रहे अफसरशाही की बात हो, प्रदेश की जनता की शिकायतों का निष्पादन ना तो अधिकारी ना तो सीएम के लेवल पर हो पा रहा है।
बिहार में अगली सरकार BJP और LJP की 
चिराग पासवान ने सोमवार को कहा है कि बिहार में अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व में बनेगी, जिसमें लोजपा भी शामिल रहेगी। लोजपा के सभी एमएलए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे।