चतरा : ACB की टीम ने एसडीओ के स्टोनो 25 हजार रुपये स्टेनो को घूस लेते किया अरेस्ट
हजारीबाग की एसीबी की टीम ने सोमवार को चतरा एसडीएम मुमताज अंसारी के स्टेनो चंद्रकांत को 25 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। एसडीओ का स्टेनो हंटरगंज ब्लॉक पीडीएस के डीलर प्रदीप कुमार यादव से ऑफिस में घूस का पैसा ले रहा था।
- पीडीएस डीलर से ले रहा था घूस
चतरा। हजारीबाग की एसीबी की टीम ने सोमवार को चतरा एसडीएम मुमताज अंसारी के स्टेनो चंद्रकांत को 25 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। एसडीओ का स्टेनो हंटरगंज ब्लॉक पीडीएस के डीलर प्रदीप कुमार यादव से ऑफिस में घूस का पैसा ले रहा था। बिहार: 32 वर्ष पुराने किडनैनिंपग के मामले में पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने किया बरी
स्टोनो ने डीलर की निलंबित पीडीएस दुकान का फिर से वापस करने को लेकर 50 हजार रुपये की मांग की थी। पीडीएस डीलर ने एसीबी में कंपलेन की। एसीबी जांच में आरोप सही पाया। इसके बाद एसीबी ने आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। इसके बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से एसडीओ के स्टेनों को दबोचने का प्लान बनाया। घूस के 25 हजार रुपये की पहली किस्त स्टेनो को दे दी थी।
पीडीएस डीलर सोमवार को दूसरी किस्त के रूप में जब 25 हजार रुपये स्टेनो को देने एसडीएम ऑफिस पहुंचा तो उसके साथ सादे लिबास में एसीबी की टीम के मेंबर भी थे। जैसे ही पीडीएस के डीलर ने स्टेनो को घूस की रकम सौंपी, तुरंत एसीबी अफसरों ने स्टेनो को घूस की राशि के साथ दबोच लिया। एसीबी की टीम ने स्टेनो घर में भी रेड की। सभी प्रक्रिया पूरी करने घूसखोर स्टोनों को अपने साथ हजारीबाग ले गई है। कोर्ट में पेशी के बाद स्टोनो को जेल भेज दिया गया है। एसीबी टीम का नेतृत्व एसीबी के पुलिस निरीक्षक श्रीराम पासवान कर रहे थे।