Chhath Puja 2020: डूबते सूर्य को आज शाम दिया जायेगा अर्घ्य
चार दिवसीय छठ महापर्व का शुक्रवार को तीसरा दिन है। श्रद्धालु आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। व्रतधारी शुक्रवार को पूजा-अर्चना कर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगें।
- कोयलांचल में खरना पूजा संपन्न,खास व आम सबने खाया प्रसाद
धनबाद। चार दिवसीय छठ महापर्व का शुक्रवार को तीसरा दिन है। श्रद्धालु आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। व्रतधारी शुक्रवार को पूजा-अर्चना कर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगें। महिलाएं समृद्धि के प्रतीक सूर्य देव के पूजन में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखे हुए हैंकई लोग अपने घर पर ही टब में पूजा अर्चना करेगे।
ज्योतिषियों का मानना है कि ढलते सूर्य को अर्घ्य देने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई दिक्कतें दूर होती हैं। इसके साथ ही वैज्ञानिक नजरिये से भी ढलते सूर्य को अर्घ्य देने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। कोयला राजधानी धनबाद में विभिन्न सोसायटी में कैंपस में ही छतों पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार बड़े आयोजन नहीं हो रहे हैं।
हिंदू धर्म से जुड़ी पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, शाम के दौरान सूर्य अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं। ऐसे में छठ पूजा में शाम के समय सूर्य की अंतिम किरण प्रत्यूषा को अर्घ्य देकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि व्रतधारी महिलाओं को इससे दोहरा लाभ मिलता है।छठ पूजा की कड़ी में तीसरे दिन कार्तिक षष्ठी के दिन संध्या अर्घ्य दिया जाता है। आज शाम को सूर्य देव को अर्घ्य देकर उनका पूजन जायेगा। पूजा के दौरान प्रसाद औऱ फल टोकरी और सूप में रखे जाते हैं। अर्घ्य देने से पहले बांस की टोकरी को फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू और पूजा के सामान से सजाया जाता है। सूर्यास्त से कुछ समय पहले सूर्य देव की पूजा होती है फिर डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर पांच बार परिक्रमा की जाती है। इसके पूजा पूरी होती है।
सिंह मेंशन में रागिनी सिंह कर रही छठ
सिंह मेंशन में बीजेपी लीडर रागिनी सिंह छठ कर रही है। खरना के मौके पर गुरुवार को बड़ी संख्या में आम व खास सिंह मेंशन प्रसाद खाने पहुंचे थे। एमपी पीएन सिंह, एमएलए राज सिन्हा, सत्येंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग सिंह मेंशन पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
रणविजय सिंह के धैया आवास में छठ
कांग्रेस लीडर सह बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह के धैया गोकुल आवास में उनकी धर्म पत्नी रेखा सिंह छठ कर रही है।
रणविजय सिंह के धनबाद धैया स्थित गोकुल आवास पर एमएलए राज सिन्हा, JPDA के प्रसिडेंट अशोक कुमार सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बजेन्द्र प्रसाद सिंह,बीसीसीएल के कई एरिया के जीएम, अजमुल अंसारी, इरफान खान चौधरी, यूनियन के पी मुरलीधरन, सुदर्शन चौहान, रमेश सिंह, बलेश्वर पाठक, सुनील रजक, शिवाधार सिंह, चंदन चावड़ा, प्रीतम रवानी, छोटु सिंह, अरुण पासवान, पूर्व पार्षद छोटु सिंह, पूर्व पार्षद डिस्को महतो, बिनोद कुमार सिंह,सहजादा हुसैन,सुशील सिंह, बबलू कुमार, अमान, राजू खान समेत बड़ी संख्या में लोग प्रसाद खाने पहुंचे थे।
डीसी, एसएसपी ने किया झरिया और धनबाद के छठ घाटों का निरीक्षण
छठ पूजा समितियों को दिया प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर डीसी उमा शंकर सिंह, एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, एसडीएम सुरेंद्र कुमार तथा नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से धनबाद एवं झरिया के विभिन्न छठ तालाबों का निरीक्षण किया।अफसरों ने झरिया का राजा तालाब, बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर एवं पंपू तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की साफ सफाई एवं सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने छठ पूजा समिति से कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम एवं बचाव के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि छठ पूजा के आयोजन के दौरान लोगों को आपस में 2 गज की दूरी रखना तथा मास्क लगाना अनिवार्य होगा। तालाब के अंदर तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, किसी भी प्रकार का स्टॉल लगाना, पटाखे फोड़ना, संगीत या कोई अन्य मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। छठ समितियां उपरोक्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने में जिला प्रशासन की सहायता करेंगी।एसएशपी ने कहा कि छठ घाटों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया जायेगा।