कोल इंडिया 10 से 15 प्रतिशत सालाना ऊर्जा खपत में बचत करेगी

सीआइएल ने ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ एएमओयू किया है। ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए यह रणनीतिक साझेदारी है। डी-कार्बोनाइजेशन एवं बिजली की खपत में सालाना 10 से 15 परसेंट (4600 एमयू )कटौती का टारगेट है।

कोल इंडिया 10 से 15 प्रतिशत सालाना ऊर्जा खपत में बचत करेगी

धनबाद। सीआइएल ने ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ एएमओयू किया है। ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए यह रणनीतिक साझेदारी है। डी-कार्बोनाइजेशन एवं बिजली की खपत में सालाना 10 से 15 परसेंट (4600 एमयू )कटौती का टारगेट है।
ऑफिसिल जानकारी के अनुसार कोल इंडिया अब ईईएसएल के साथ ऊर्जा दक्षता और संसाधन संरक्षण के क्षेत्रों में सहयोग करेगी।

कार्बन फुटप्रिंट को कम करेगी और इसकी समग्र परिचालन दक्षता और लाभप्रदता में सुधार करेगी। ईईएसएल सीआईएल को डी-सेंट्रलाइज्ड कैप्टिव सोलर प्लांट के साथ प्रक्रियाओं में ऊर्जा दक्षता के साथ मदद करेगा। सीआईएल की अनुषंगी कंपनियों की परिचालन क्षमता में सुधार करने और महत्वपूर्ण लागत को कम करने में मदद करेगा। एनर्जी ऑडिट में भी सीआइएल को सहयोग मिलेगा।

बताया जाता है कि कोल इंडिया और ईईएसएल इलेक्ट्रिक वाहन किराये पर लेने, चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना, सौर ऊर्जा उत्पादन, हरित ऊर्जा निर्माण, स्मार्ट ऊर्जा समाधान सहित व्यापार के अवसरों की खोज करेंगे।कोल इंडिया के निदेशक (वित्त) संजीव सोनी समझौते पर हस्ताक्षर किया। वेंकटेश द्विवेदी, निदेशक,परियोजना और व्यवसाय विकास, ईईएसएल ने ईईएसएल की ओर से कागजात पर साइन किये । मौके पर सीआइएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल भी उपस्थित थे। वीसी के माध्यम से डॉ अनिल कुमार जैन, सचिव-कोयला मंत्रालय एवं ईईएसएल के सीनीयर अफसर उपस्थित थे।