साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड मामले में एसडीपीओ और आईओ के खिलाफ एससी-एसटी पुलिस स्टेशन में कंपलेन
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले में बुधवार को आदिवासी छात्र संघ ने रांची एससी-एसटी पुलिस स्टेशन में साहिबगंज के एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा और केस के आईओ शशि भूषण चौधरी के खिलाफ कंपलेन दर्ज कराया है।
रांची। साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले में बुधवार को आदिवासी छात्र संघ ने रांची एससी-एसटी पुलिस स्टेशन में साहिबगंज के एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा और केस के आईओ शशि भूषण चौधरी के खिलाफ कंपलेन दर्ज कराया है।
छात्र संघ ने आरोप लगाया है कि दोनों पुलिस अफसरों ने एक ऑडियो वायरल कर मृत एसआइ रूपा तिर्की का चरित्र हनन और आदिवासी समाज की प्रतिष्ठा भंग कर किया है। पुलिस कंपलेन दर्ज कराने के बाद जांच कर रही है। रूपा के परिजन व आदिवासी संगठन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि पुलिस जांच को भटका रही है। इसलिए वे इस मामले में सीबीआई जांच की मांग रहे हैं। बीते दिनों रांची में परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर मानव श्रृंखला भी बनाई थी।
फ्लैश बैक
साहिबगंज महिला थानेदार एसआई रूपा तिर्की तीन मई की शाम अपने सरकारी आवास में पंखा से फंदा लगाकर सुसाइड कर ली धी। रुपा की मां ने दो महिला सब इंस्पेक्टर व पंकज मिश्रा के खिलाफ प्रताड़ित करने समेत अन्य आरोप लगाते हुए पुलिस में कंपलेन की थी। पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस 10 मई को रूपा की मौत की गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए उसके ब्वायफ्रेंड एसआइ शिव कुमार कनौजिया को अरेस्ट किया है। उसे कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। कनौजिया मूल रूप से देवघर जिले के मधुपुर का रहने वाला है। वह चाईबासा के टोकलो पुलिस स्टेशन में पोस्टेंड था। कनौजिया पर रूपा को सुसाइड के लिए उसकाने का आरोप है।