CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ पाकुड़ पुलिस स्टेशन में कंपलेन,जिला परिषद उपाध्यक्ष पर साहिबगंज में FIR
बरहेट एमएलए सह सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ पाकुड़ टाउन पुलिस स्टेशन में कंपलेन दर्ज करायी गयी है। पाकुड़ जिला परिषद उपाध्यक्ष व बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने पंकज मिश्रा के खिलाफ जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
- बीजेपी लीडर मुकेश ने पंकज को ईडी या सीबीआइ में फंसा देने के नाम पर धमकाया
- पाकुड़ जिला परिषद उपाध्यक्ष को मिली धमकी,राजनीति बंद कर दो नहीं तो झूठे मुकदमे में जाओगे जेल
रांची। बरहेट एमएलए सह सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा और बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पाकुड़ जिला परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने एक-दूसरे के खिलाफ धमकाने और रंगदारी मांगने का आरोप लगााया है। पंकज मिश्रा की कंपलेन पर साहिबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी में मुकेश शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं मुकेश शुक्ला के आवेदन पर पाकुड़ पुलिस अभी छानबीन कर रही है।
बीजेपी लीडर मुकेश ने जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा को ईडी या सीबीआइ में फंसा देने के नाम पर धमकाया
पंकज मिश्रा द्वारा बुधवार को जिरवाबाड़ी ओपी में दर्ज एफआइआर में कहा गया कि 26 मई को मुकेश शुक्ला ने सुबह 11 बजे उन्हें वाट्सअप कॉल किया था। इसके बाद 12.40 में उन्होंने मुकेश शुक्ला को कॉल किया था। मुकेश शुक्ला ने कहा कि वे बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। एमपी निशिकांत दुबे के रिश्तेदार भी है। बंगाल चुनाव के दौरान निशिकांत दुबे आते थे तो उनके साथ ही घूमते थे। बीजेपी व निशिकांत दुबे के खिलाफ बोलना बंद करिए नहीं तो मर्कडर रा देंगे। मुकेश शुक्ला ने कहा था कि सेंट्रल में उन लोगों की सरकार है। जब चाहेंगे तब ईडी और सीबीआइ के जरिए फंसा दिया जायेगा। निशिकांत दुबे की सेंट्रल में बहुत पकड़ है।जिदा रहना है तो प्रत्येक माह रंगदारी भी देनी होगी।
मुकेश ने पाकुड़ में पंकज के खिलाफ पुलिस में की कंपलेन
जिला परिषद उपाध्यक्ष की ओर से पुलिस कंपलेन में कहा गया है कि 26 मई की दोपहर पंकज मिश्रा ने व्हाट्सएप्प कॉल कर जान मारने की धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पंकज मिश्रा ने अपने मोबाइल नंबर 9835933904 से उन्हें बुधवार दोपहर 12.19 में व्हाट्सएप्प कॉल किया। कॉल रिसीव करते ही पंकज मिश्रा ने धमकी देना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि पंकज ने धमकी दिया कि सरकार के विरोध में सोशल मीडिया पर लिखना बंद कर दो। ज्यादा राजनीति मत करो। यह पहली और अंतिम चेतावनी है। नहीं तो आपकी जान भी जा सकती है। झूठे मुकदमे में जेल भी जा सकते हो। पंकज मिश्रा ने यह भी कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने वालों का क्या हाल होता है यह अखबार और सोशल मीडिया पर भी देख ही रहे हो।बीजेपी लीडर ने कहा है कि ऐसी धमकियों से उन्हें और उनके परिजनों को भय है कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना ना हो जाये। ऐसे में पंकज मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये।सुरक्षा दी जाए। कंपलेन की कॉपी पाकुड़ एसपी, डीजीपी और चीफ सेकरटेरी को भेजी गयी है।
बाबूलाल मरांडी व निशिकांत आये सामने
बाबूलाल मरांडी ने सीएम से पूछा है कि पंकज मिश्रा की कारिस्तानी से पूरे साहिबगंज इलाक़े में आतंक फैला हुआ है। इनका नाम रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत मामले में भी सामने आ चुका है। अन्य मामलों में भी नाम सामने आया है। हरिजन की ज़मीन हथियाने समेत ऐसे अनगिनत ग़लत काम के आरोप इस पर लगे हैं।अब पाकुड़ के भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष को जान मारने की धमकी दे रहा है। गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने कहा कि सीएम अपने प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर लगाम लगाइए। उसने पाकुड़ के ज़िला परिषद उपाध्यक्ष को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है।