Congress New President : मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाला कांग्रेस प्रसिडेंट का पोस्ट, स्टीयरिंग कमेटी गठित

कांग्रेस के नये प्रसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। पार्टी प्रसिडेंट का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। AICC मुख्यालय दिल्ली में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। AICC पहुंचने पर सोनिया और राहुल ने मंच पर खड़गे को गुलदस्ता सौंपकर उनका स्वागत किया।

Congress New President : मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाला कांग्रेस प्रसिडेंट का पोस्ट, स्टीयरिंग कमेटी गठित
  • सोनिया, राहुल समेत बड़े नेता शामिल किये गये 
  • शशि थरूर को नहीं मिली जगहखड़गे ने खुद को बताया 'मजदूर का बेटा'
  • नेहरु, गांधी, पटेल और बोस की विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए गर्व की बात'

नई दिल्ली। कांग्रेस के नये प्रसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। पार्टी प्रसिडेंट का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। AICC मुख्यालय दिल्ली में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। AICC पहुंचने पर सोनिया और राहुल ने मंच पर खड़गे को गुलदस्ता सौंपकर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:WhatsApp से कैप्शन के साथ भेजे जा सकेंगे फोटो और वीडियो

'कांग्रेस की विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए गर्व की बात'
पदभार संभालने के बाद पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह देश को झूठ और छल की राजनीति से बचाने के लिए काम करेंगे। खड़गे ने कहा कि आज मेरे लिए भावुक पल है। एक मजदूर के बेटे,एक साधारण कार्यकर्ता को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। कांग्रेस की विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मैंने 1969 में एक ब्लॉक कमेटी प्रमुख केरूप में यह यात्रा शुरू की थी, आज आप इसे इतनी ऊंचाइयों पर ले गए हैं। कांग्रेस की विरासत को आगेबढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य और गौरव की बात है।

खड़गे ने कहा कि महात्मा गांधी, नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, मौलाना आजाद, बाबू जगजीवन राम, इंदिरा और राजीव गांधी के नेतृत्व वाली महान राजनीतिक पार्टी की जिम्मेदारी को संभालना मेरे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकर्ताओं की देखभाल करना मेरा परम कर्तव्य होगा।  हम साथ मिलकर एक ऐसे भारत का निर्माण करेंगे,जो प्रत्येक नागरिक के लिए प्रबुद्ध, सशक्त और समान होगा। हम इस देश के संविधान को बनाए रखेंगे।सभी के अधिकारों का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वालों को हराएंगे और महंगाई,बेरोजगारी और भूखमरी से लड़ेंगे।
सोनिया गांधी की तारीफ

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलती हैं। उन्होंने बलिदान की एक मिसाल कायम की है। राजनेताओं के इस युग में उनके जैसा कोई दूसरा व्यक्ति मिलना मुश्किल है। हिमाचल प्रदेश और गुजरात में आगामी चुनावों के बारे में बोलते हुए खड़गे ने कहा कि जनता इन राज्यों में बदलाव चाहती है। हमें इन चुनावों में अपनी पार्टी की ताकत दिखानी होगी। अगर हम सभी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ काम करते हैं तो हम सफलता हासिल करेंगे। हम महात्मा गांधी के सैनिक हैं। हम किसी से नहीं डरते हैं।


'भारत के संविधान पर आधारित है कांग्रेस की विचारधारा'
कांग्रेस प्रसिडेंट ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस पार्टी का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि यह कठिन समय है और कांग्रेस द्वारा स्थापित लोकतंत्र को बदलने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा देश झूठ और छल की राजनीति देख रहा है। कांग्रेस देश में व्याप्त झूठ और नफरत के घेरे को तोड़ देगी। कांग्रेस की विचारधारा भारत के संविधान पर आधारित है। देश के लोग इस पर विश्वास करते हैं।
बीजेपी पर साधा निशाना
सेंट्रल की बीजेपी गवर्नमेंट पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि एक नया भारत बनाने के लिए वेकांग्रेस मुक्त भारत चाहते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि जब तक कांग्रेस है, वे ऐसा नहीं कर सकते और हमऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सो रही है और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर (आईटी) 24 घंटे काम कर रही है।
50 परसेंट पोस्ट 50 साल से कम उम्र के लोगों को देने का ऐलान
कांग्रेस प्रसिडेंट का पदभार ग्रहण करने  बनने के बाद अपने पहले भाषण में खड़गे ने पार्टी में 50 फीसदी पद 50 साल से कम उम्र के लोगों को देने का ऐलान किया। खड़गे ने कहा- उदयपुर अधिवेशन में इसको लेकर प्रस्ताव पास किया गया था। अब उस पर अमल किया जायेगा।CWC भंग, खड़गे ने बनाई स्टीयरिंग कमेटी, सोनिया, राहुल समेत बड़े नेताओं को मिली जगह
सीडब्लूसी के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। जब तक नई सीडब्लूसी का गठन नहीं होता तब तक नई स्टीयरिंग कमेटी के जरिए पार्टी की कार्य होंगे। स्टीयरिंग कमेटी में कांग्रेस की एक्स प्रसिडेंट सोनिया गांधी, राहुल गांधी और एक्स पीएम डॉ. मनमोहन सिंह समेत 47 नेताओं को जगह दी गई है। शशि थरूर को इसमें जगह नहीं मिली है। स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों में एके एंटनी, अभिषेक मनु सिंघवी, अजय माकन, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, अविनाश पांडेय. गाएखांगम, हरीश रावत, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, कुमारी शैलजा, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, ओमेन चैंडी, प्रियंका गांधी, पी चिदंबरम, रणदीप सिंह सुरजेवाला, रघुबीर मीना, तारिक अनवर, ए चेल्ला कुमार, अधीर रंजन चौधरी, भक्त चरण दास, देवेंद्र यादव, दिग्विजय सिंह, दिनेश गुंडु राव, हरीश चौधरी, एचके पाटिल, जय प्रकाश अग्रवाल, केएच मुनियप्पा, बी मानिकम टैगोर, मनीष चतरथ, मीरा कुमार, पीएल पुनिया, पवन कुमार बंसल, प्रमोद तिवारी, रजनी पाटिल, रघु शर्मा, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, शक्ति सिंह गोहिल, टी सुब्बिरामी रेड्डी, तारिक हामिद शामलि हैं।

उल्लेखनीय है कि सीडब्लूसी कांग्रेस की सबसे बड़ी निर्णायक संस्था है लेकिन जब तक इसका गठन नहीं होगा सारे फैसले स्टीयरिंग कमेटी के जरिए लिए जायेंगे। पार्टी के पूर्ण सत्र में सीडब्लूसी की घोषणा की जाएगी। पार्टी के संविधान के मुताबिक इसमें 11 सदस्य मनोनीत और 12 निर्वाचित होते हैं। CWC के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था ताकि आसानी से नई समिति का गठन किया जा सके।

जी-23 के कई नेताओं को स्टीयरिंग कमेटी में नहीं मिली जगह
कांग्रेस की संचालन समिती में आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक जैसे कुछ गिने चुने नेताओं को स्टीयरिंग कमेटी में जगह दी गई है। सीनीयर लीडर मनीष तिवारी, पीजे कुरियन, प्रथ्वीराज जव्हाण, भूपेंद्र हुड्डा को भी संचालन समिति में जगह नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि  इन नेताओं ने ही सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी का नेतृत्व बदलने की बात कही थी।
पद छोड़कर राहत मिली: सोनिया गांधी
मौके पर कांग्रेस की एक्स प्रसिडेंट सोनिया गांधी ने कहा कि खड़गे को अध्यक्ष पद की कमान सौंपकर वे राहत महसूस कर रही हैं। उनके सिर से बड़ा बोझ उतर गया है। उन्होंने कहा- मैं नए पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को बधाई देती हूं। वे एक अनुभवी और जमीनी नेता हैं। वे अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं। सोनिया ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया।
गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों को नमन किया
कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के लिए AICC मुख्यालय पहुंचने से पहले खड़गे ने राजघाट में गांधीजी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की समाधि पर गए। इस तरह खड़गे ने पद संभालने से पहले गांधीजी के साथ कांग्रेस की तीन पीढ़ियों को नमन किया। खड़गे ने एक्स पीएम लालबहादुर शास्त्री और एक्स डिप्टी पीएम बाबू जगजीवन राम की समाधि पर भी फूल चढ़ाए।