बिहार: 65 MLA को मिला नया आशियाना, 3050 वर्गफीट में बने तीन मंजिला बंगले में है कई विशेषताएं
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधायक आवासन योजना के अंतर्गत एमएलए के लिए निर्मित आवासों का फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया।राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ में एमएलए के लिए 65 नवनिर्मित आवास उपलब्ध कराया गया है।
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधायक आवासन योजना के अंतर्गत एमएलए के लिए निर्मित आवासों का फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया।राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ में एमएलए के लिए 65 नवनिर्मित आवास उपलब्ध कराया गया है।
यह भी पढ़ें:Congress New President : मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाला कांग्रेस प्रसिडेंट का पोस्ट, स्टीयरिंग कमेटी गठित
वीरचंद पटेल पथ स्थित नवनिर्मित विधायक आवास परिसर में विधायक आवासन योजना के अंतर्गत माननीय विधायकगण हेतु निर्मित आवासों का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/ecR6mhRlb9
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 26, 2022
सीएम ने नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण भी किया। उसमें उपलब्ध सभी सुविधाओं का अवलोकन किया। एमएलए के लिए जिन 65 नवनिर्मित बंगलों का उद्घाटन किया, उनमें अत्याधुनिक सुविधाओं को पूरा ध्यान रखा गया है। प्रत्येक बंगला तीन मंजिला भवन है, जिसका निर्माण 3050 वर्गफीट भूखंड पर किया गया है और कुल निर्मित क्षेत्रफल 3693 वर्गफीट है। प्रत्येक बंगले के निर्माण पर 93 लाख 50 हजार रुपये खर्च हुआ है। इस प्रकार 65 बंगलों के निर्माण, परिसर विकास, एसटीपी, डब्लूटीपी, चहारदीवारी एवं परिसर के अंदर के पथों के निर्माण आदि पर कुल 71.50 करोड़ रुपये का व्यय हुआ है।
बंगले में सुविधाएं
प्रत्येक बंगले में दो एयर कंडीशनर, चार डबल बेड, दो सेट सोफा, डायनिंग टेबल एवं कार्यालय उपस्कर उपलब्ध कराया गया है। बंगलों के भू-तल पर ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, गेस्ट रूम (टायलेट सहित), कार्यालय कक्ष, पीए का कक्ष, पेन्ट्री, कार पार्किग आदि की सुविधा है। पहली मंजिल पर मास्टर बेडरूम (टायलेट सहित), दो अलग बेडरूम (टायलेट सहित), फैमिली लांज, बालकानी, ओपन टैरेस, पूजा रूम और दूसरी मंजिल पर स्टाफ के लिए दो रूम, किचेन, बाथरूम तथा टायलेट है। कैंपस के रोड के किनारे और कामन स्थलों पर पर्यावरण एवं हरियाली के दृष्टिकोण से चंपा, फाईकस, गुलमोहर, महोगनी आदि के पौधे लगाये गये हैं।
178 बंगलों का निर्माण कार्य प्रगति में
एमएलए के लिए कुल 243 एवं एमएलसी के लिए 75 बंगलों का निर्माण किया जाना है। इसमें एमएलए के लिए 55 बंगलों का उद्घाटन नवंबर 2019 में सीएमद्वारा किया गया था। एमएलसी के लिए शेष 20 बंगले और एमएलए के लिए शेष 178 बंगलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।