Corona Virus: चीन में कोविड की स्थिति गंभीर, कारखानों में प्रोडक्शन हुआ कम, प्रतिदिन नौ हजार लोगों की मौत
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति विस्फोटक हो गयी है। चीन में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सारी रोक-टोक हटने के बाद अब नववर्ष और चांद्रिक नववर्ष के मौकों पर होने वाले आयोजनों से संक्रमण की स्थिति और गंभीर होने की आशंका पैदा हो गई है। चीन कोरोना पीडि़तों की संख्या और उससे होने वाली मौतों की सूचनाएं सार्वजनिक नहीं कर रहा है। इससे नये वैरिएंट को लेकर खतरा बढ़ गया है।
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति विस्फोटक हो गयी है। चीन में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सारी रोक-टोक हटने के बाद अब नववर्ष और चांद्रिक नववर्ष के मौकों पर होने वाले आयोजनों से संक्रमण की स्थिति और गंभीर होने की आशंका पैदा हो गई है। चीन कोरोना पीडि़तों की संख्या और उससे होने वाली मौतों की सूचनाएं सार्वजनिक नहीं कर रहा है। इससे नये वैरिएंट को लेकर खतरा बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: गढ़वा में रुखसाना से लव कर रितेश बन गया अरमान, तीन साल से थे दोनों फरार, अब गांव लौटे
WHO ने एक बार फिर संक्रमण की ताजा स्थिति की सूचनाएं देने के लिए चीन से अनुरोध किया है। इंडिया, अमेरिका, जापान, इटली और स्पेन के बाद फ्रांस और ब्रिटेन ने भी चीन से आने वाले पैसेंजर्स का कोविड टेस्ट और उन्हें क्वारंटाइन करना शुरू कर दिया है। तीन साल तक कोरोना संक्रमण से रोक के उपायों को लागू किए रखने के बाद चीन गवर्नमेंट ने दिसंबर में सारी रुकावटें हटाते हुए देश में गतिविधियां सामान्य कर दी हैं। चीन अब कोरोना वायरस के साथ जीयेगा। यह निर्णय उस समय लिया गया जब देश में कोरोना संक्रमण की गति तेज थी। रुकावटें हटते ही चीन में संक्रमण बेकाबू हो गया। एक तरफ संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। चीन की चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पेसेंट के इलाज के लिए सामान्य दवाएं और उपकरण उपलब्ध नहीं हैं।
वर्ल्ड को उपकरणों और दवाओं के कच्चे माल की सप्लाई करने वाले चीन कारखआनों में उत्पादन कम हो जाने से यह किल्लत पैदा हुई है। कोरोना संक्रमण के बेकाबू हालात और उससे प्रभावित हो रहे माल के उत्पादन से 17 ट्रिलियन डालर (17 हजार अरब डालर) की अर्थव्यवस्था वाले चीन को बड़े नुकसान की आशंका पैदा हो गई है। इसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी पड़ने की संभावना है।
आठ जनवरी से ठंडे और जमे हुए खाद्य पदार्थों का परीक्षण बंद करेगा चीन
सूचनाओं को रोकने और जमीनी हालात को छिपाने के लिए चीन सरकार अब इंटरनेट मीडिया साइट वीबो और नेटेयाज न्यूज को सेंसर कर रही है। लोगों की आपबीती बताने वाले वीडियो और जानकारियां रोकी जा रही हैं। दोनों ही साइटों ने इस बाबत पूछे जाने पर कोई उत्तर नहीं दिया है।
चीन में रोजाना नौ हजार लोगों की मौत
ब्रिटेन की स्वास्थ्य सूचनाओं का विश्लेषण करने वाली संस्था एयरफिनिटी के अनुसार चीन में कोरोना से प्रतिदिन करीब नौ हजार लोगों की मौत हो रही है। सरकार की ओर से लगभग सभी रुकावटें हटाई जा चुकी हैं। ऐसे में एक जनवरी को नववर्ष और 22 जनवरी को चांद्रिक नववर्ष के आयोजनों में स्थिति और बिगड़ सकती है।