झारखंड में सभी पत्रकारों को प्राथमिता के आधार लगेगा कोरोना वैक्सीन, सीएम के आदेश पर हेल्थ डिपार्टमेंट में जारी किया आदेश
सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के पत्रकारों को प्राथमिकता के तौर पर कोरोना वैक्सीन अभियान से जोड़ने पर जोर दिया है। सीएम ने सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया है। सीएम के आदेश के आलोक में हेल्थ डिपार्टमेंट ने आदेश जारी कर दिया है।
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के पत्रकारों को प्राथमिकता के तौर पर कोरोना वैक्सीन अभियान से जोड़ने पर जोर दिया है। सीएम ने सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया है। सीएम के आदेश के आलोक में हेल्थ डिपार्टमेंट ने आदेश जारी कर दिया है।
सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को राज्य के पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन अभियान से जोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सचिव को निर्देश दिये थे।सीएम के इस निर्देश के बाद विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड ने राज्य के सभी डीसी को पत्र लिखा है। इसके तहत झारखंड में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण लगाने की बातें कही गयी है। कहा गया कि कोरोना से संबंधित विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को संग्रहित एवं प्रचारित- प्रसारित करने के उद्देश्य से टीवी और प्रिंट मीडिया के पत्रकार क्षेत्र में लगातार घूमते हैं। इस क्रम में इनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी दिनों से कोरोना वॉरियर्स के तौर राज्य के पत्रकारों को भी कोरोना वैक्सीन अभियान से जोड़ने की मांग उठती रही है। लोगों तक हर खबर पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। इसी को ध्यान में रखकर राज्य के सभी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग उठी थी। स्टेट के कई मिनिस्टर भी के पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन अभियान से जोड़ने की मांग किया था।