छत्तीसगढ़: बिलासपुर में शराब के बदले होम्योपैथिक दवा पीने से नौ लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कथित तौर पर एल्कोहल युक्त होम्योपैथिक दवा पीने से नौ लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने शराब के बदले यह दवा पी थी जिसमें 91 परसेंट एल्कोहल होता है। पुलिस एक होम्योपैथिक डॉक्टर को भी कस्टडी लेकर पूछताछ कर रही है। 

छत्तीसगढ़: बिलासपुर में शराब के बदले होम्योपैथिक दवा पीने से नौ लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कथित तौर पर एल्कोहल युक्त होम्योपैथिक दवा पीने से नौ लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने शराब के बदले यह दवा पी थी जिसमें 91 परसेंट एल्कोहल होता है। पुलिस एक होम्योपैथिक डॉक्टर को भी कस्टडी लेकर पूछताछ कर रही है। 

बताया जाता है किबिलासपुर के सिरगिट्टी पुलिस स्टेशन एरिया के कोरमी गांव में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को उक्त मौतें हुई हैं। चार लोगों की मौत मंगलवार देर रात गांव में हुई, जबकि पांच की मौत बिलासपुर के हॉस्पीटल में हुई। पीड़ितों ने मंगलवार रात ड्रोसेरा 30 (Drosera-30) होम्योपैथिक सीरप पानी में मिलाकर पी थी। बिलासपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार रात जब गांव में चार लोगों की मौत हुई तो लोगों को संदेश हुआ कि उनकी मौत कोरोना की वजह से हुई है। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि और भी लोग बीमार हैं। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सीरप का सेवन गांव के अन्य नौ लोगों ने किया है। उन्हें भी तुरंत हॉस्पीटल ले जाया गया। इनमें से अब तक चार की मौत हो चुकी है। पुलिस ने गांव के पास से ही एक होम्योपैथिक डॉक्टर को कस्टडी में लिया है। 

एसपी ने कहा कि डॉक्टर से पूछताछ के आधार पर केस दर्ज किया जायेगा।' एसपी ने दावा किया कि शराब के बदले इन लोगों ने इस सीरप का अधिक मात्रा में सेवन किया था। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम गांव में अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।CMO  ने बताया कि 'होमियोपैथिक दवा पीना इन मौतों का कारण हो सकता है। अन्य कारणों को पता करने के लिए भी टीम लगी है। इन लोगों ने होम्योपैथिक दवा Drosera 30 पी लिया था। इसमें 91 परसेंट अल्कोहल होता है। ।