जामताड़ा के साइबर क्रिमिनलों ने राजस्थान के IAS अफसर के बैंक अकाउंट से उड़ाया 97 लाख रुपये, 14लाख कैश बरामद

जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के साइबर क्रिमिनलों ने राजस्थान के एक सीनीयर आईएएस अफसर के बैंक अकाउंट से 97 लाख रुपये उड़ाकर दिया है। हालांकि पुलिस ने साइबर क्रिमिनल कलीम अंसारी के घर से 14 लाख कैश बरामद कर लिया है। स्टेट में साइबर क्राइम में कैश रिकवरी मामले में अब तक की सबसे बड़ी राशि है। 

जामताड़ा के साइबर क्रिमिनलों ने राजस्थान के IAS अफसर के बैंक अकाउंट से उड़ाया 97 लाख रुपये, 14लाख कैश बरामद

जामताड़ा। जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के साइबर क्रिमिनलों ने राजस्थान के एक सीनीयर आईएएस अफसर के बैंक अकाउंट से 97 लाख रुपये उड़ाकर दिया है। हालांकि पुलिस ने साइबर क्रिमिनल कलीम अंसारी के घर से 14 लाख कैश बरामद कर लिया है। स्टेट में साइबर क्राइम में कैश रिकवरी मामले में अब तक की सबसे बड़ी राशि है। 
सीनियर आइएएस अफसर के अकाउंट से लाखों रुपये ठगी के बाद राजस्थान व जामताड़ा पुलिस एक्टिव हुई। जामताड़ा साइबर पुलिस ने करमाटांड़ पुलिस स्टेशन एरिया के पिंडारी गांव में रेड कर 14 लाख तीन हजार नौ सो रुपये की बरामद की है। आरोपी कलीम अंसारी के घर से आठ मोबाइल, 18 सिम कार्ड, चार पासबुक और चार ATM कार्ड भी बरामद किये गये हैं। हालांकि, आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। 
दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि राजस्थान के एक सीनीयर आईएएस अफसर के बैंक अकाउंट से करमाटांड़ के एक साइबर क्रिमिनल ने 97 लाख रुपये उड़ा लिया है। मामले की सूचना मिलते ही स्पेशल टीम का गठन कर पिंडारी गांव के कलीम अंसारी के घर में रेड की लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने कलीम को भगाने के में मदद करने वाले विकास मंडल को अरेस्ट किया गया है।