दरभंगा: पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश मामले में पुलिस की लापरवाही, थानाध्यक्ष लाइन क्लोज
दरभंगा टाउन के जीएम रोड में 10 फरवरी की रात आवासीय भूखंड पर बुलडोजर चलाने और विरोध करने पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश मामले में टाउन थानाध्यक्ष की लापरवाही पाई गई है। मामले में प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को लाइन क्लोज कर दिया है।
दरभंगा। टाउन के जीएम रोड में 10 फरवरी की रात आवासीय भूखंड पर बुलडोजर चलाने और विरोध करने पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश मामले में टाउन थानाध्यक्ष की लापरवाही पाई गई है। मामले में प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को लाइन क्लोज कर दिया है।
गैंगस्टर प्रिंस खान के बमों से भी नहीं डरा इसराफिल, फोन पर बोला-यह वासेपुर नहीं, मर्द है तो सामने आ ( सुनें आडियो)
उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष ने कार्रवाई में विलंब की। साथ ही शिथिलता भी बरती। इसे देखते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। आगे की जांच चल रही है। रिपोर्ट मेंदोषी साबित होने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।मामले की जांच कर रहे एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार कर रहे हैं। बताया जाता है कि दो दिनों के अंदर एसडीपीओ अपनी रिपोर्ट एसएसपीकोसमर्पित कर देंगे। इस बीच घटना में जख्मी हुए चार लोगों में दो की हालत अब भी गंभीर है। रीता झा उर्फ मिक्की और उनके भाई संजय कुमार झा का इलाज पटना में चल रहा है। डॉक्टर्स ने 15 दिनों के बाद ही कुछ कहने की बात कही है।
मुख्य आरोपित पुलिस पकड़ से दूर
घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद पुलिस अब भी मुख्य आरोपित शिव कुमार झा तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस की कार्यशाैलीपर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों की खोज में दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले में ताबड़तोड़ रेड की है। पुलिस बहुत जल्द मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। घटना में शामिल जिन 13 हमलावरों को चिन्हित किया गया उनमें से मात्र आठ की गिरफ्तारी हो पाई है। घटना स्थल से जुड़े साक्ष्यों की फारेंसिक टीम ने जांच की है। इसमें आगजनी व सीसी कैमरे के फुटेज से जुड़े कई साक्ष्यों के नमूनों को टीम ने सुरक्षित किया है। हालांकि, फारेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना की हकीकत सामने आएगी।
फायर बिग्रेड टीम ने की जांच
टााउन में आगजनी की बड़ी घटना होने और चार लोगों के जख्मी होने के मामले को देखते हुए सोमवार को फायर बिग्रेड दस्ता की एक टीम ने जांच की। इसके बाद टीम ने जिला फायर अफसर मनोज कुमार नट को जांच रिपोर्ट समर्पित कर दिया। फायर अफसर ने बताया कि आग इंटरनल कारणों से नहीं लगी है। मसलन, शाट सर्किट, गैस सिलेंडर अथवा अलाव आदि से नहीं लगी है। जांच में आग लगने का मुख्य कारण बाहरी पाया गया है। उन्होंने इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने की बात कही है।
यह है मामला
दरभँगा टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के जीएम रोड राजकुमारगंज में 10 फरवरी 2022 की देर शाम आठ बजे कुछ लोगो द्वारा एक मकान में जेसीबी से तोड़-फोड़ की गई। आगजनी की गई थी। इसमें चार लोग जख्मी हो गये थे। मामले में निक्की झा के बयान के आधार पर एक शिव कुमार झा एवं अज्ञात 40 लोगों के खिलाफ कांड संख्या 39/22 के तहत सेक्शन 147/ 149/ 341/ 323/ 325/ 327/ 285/ 288/ 307/354/436 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।