धनबाद: सीआरपीएफ कांस्टेबल के रेंगुनी बस्ती घर पर फायरिंग, महाराष्ट्र में है पोस्टिंग
ईस्ट बसुरिया ओपी एरिया के रेंगुनी मल्लाह बस्ती निवासी सीआरपीएफ कांस्टेबल रिक्की कुमार के घर में सोमवार की देर रात अननोन क्रिमिनलों ने फायरिंग है। एक गोली उसके घर के दरवाजे में लगी और दूसरा गोली घर के दीवार पर। दरवाजे पर लगे गोली दरवाजे पर इस पार से उस पार हो गया है। गोली किसी को नहीं लगी। घटना के बाद से घरवाले दहशत में हैं।
धनबाद। ईस्ट बसुरिया ओपी एरिया के रेंगुनी मल्लाह बस्ती निवासी सीआरपीएफ कांस्टेबल रिक्की कुमार के घर में सोमवार की देर रात अननोन क्रिमिनलों ने फायरिंग है। एक गोली उसके घर के दरवाजे में लगी और दूसरा गोली घर के दीवार पर। दरवाजे पर लगे गोली दरवाजे पर इस पार से उस पार हो गया है। गोली किसी को नहीं लगी। घटना के बाद से घरवाले दहशत में हैं।
दरभंगा: पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश मामले में पुलिस की लापरवाही, थानाध्यक्ष लाइन क्लोज
घटना के वक्त सीआरपीएफ जवान घर पर नही थे। घटना की सूचना पाकर ईस्ट बसुरिया पुलिस मौके पर पहूंच मामले की छानबीन की। पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया। रिक्की के पिता कैलाश मल्लाह के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रेंगुनी मल्लाह बस्ती के ग्रामीण मंगलवार की सुबह ओपी पहूंच गोली चलाने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
रिक्की के पिता कैलाश मल्लाह ने बताया कि उसका पुत्र रिक्की महाराष्ट्र में पोस्टे है। वह छुट्टी पर अपने घर आया है। घटना के समय रिक्की घर पर नहीं था। वह एक रिश्तेदार के घर गया है। कैलाश ने बताया कि घटना के समय हमलोग घर में सोए हुए थे। गोली चलने की आवाज सुनकर घर के सभी लोग जग गए। कैलाश ने कहा कि तीन गोली चलने की आवाज सुनाई दी है। क्रिमिनल घर के बाहर से ही गाली देकर रिक्की को खोज रहा था। हमलोग घर का दरवाजा नहीं खोले।