Delhi Kanjhawala Case: निधि की मां बोली- बहुत घबराई हुई थी मेरी बेटी, गलत बोल रही मृतका की मां
देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन एरिया में अंजलि (20) को बलेनो कार सवार पांच युवकों द्वारा कई किमी तक घसीटकर मार डालने की दर्दनाक घटना को लेकर जांच जारी है। राजधानी सहित देशभर में आक्रोश है। पुलिस मामले में हादसे के वक्त मृतका अंजलि के साथ मौजूद रही सहेली निधि की भूमिका संदिग्ध मान रही है।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन एरिया में अंजलि (20) को बलेनो कार सवार पांच युवकों द्वारा कई किमी तक घसीटकर मार डालने की दर्दनाक घटना को लेकर जांच जारी है। राजधानी सहित देशभर में आक्रोश है। पुलिस मामले में हादसे के वक्त मृतका अंजलि के साथ मौजूद रही सहेली निधि की भूमिका संदिग्ध मान रही है।
यह भी पढ़ें: श्री सम्मेद शिखर पर नहीं होगी इको टूरिज्म एक्टिविटी, सेंट्रल गवर्नमेंट ने जैन समुदाय की मांग मानी
Kanjhawala death case | She was very nervous. She told me that some people have run a car over her friend, they tried to do the same with her but she ran away. The allegations deceased's mother is putting against my daughter is untrue: Sudesh, mother of Nidhi (eye witness) pic.twitter.com/l49PsmRS8F
— ANI (@ANI) January 5, 2023
"उस लड़की को मारा गया है"
पुलिस को निधि के बयान और सीसीटीवी फुटेज व अन्य चश्मदीद के बयान में एकरुपता नहीं मिली है। ताजा मामले में चश्मदीद निधि की मां सुदेश ने मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कहा, "निधि घटना की रात तीन बजे घर आई थी। वो बहुत ज्यादा घबराई हुई थी। अंजलि(मृतका) की मां गलत बोल रही हैं। निधि ने बताया था कि बहुत तगड़ा एक्सीडेंट हुआ है। उस लड़की को मारा गया है। वो लड़के निधि के ऊपर भी गाड़ी चला रहे थे।"
वारदात में दो और लोग शामिल, आरोपित और अंजलि की पुरानी पहचान नहीं
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "आरोपित और अंजलि की पुरानी पहचान की कोई जानकारी नहीं मिली है। हम मामले में दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज किया है। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी दीपक नहीं अमित चला रहा था। पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है।"
उन्होंने कहा, "हमारी 18 टीम इसमें काम कर रही हैं। हमने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में हमें पता लगा है कि इसमें दो और लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना शामिल हैं। हमारी टीम छापेमारी कर रही है। दो अन्य आरोपितों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है और आरोपितों की मदद करने की कोशिश करते हुए गलत जानकारी दी है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।"