दिल्ली पुलिस के जवान की कार रोड में समाई, बाल-बाल बचा, बाहर निकालने को मंगानी पड़ी क्रेन
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अश्वनी अपनी कार से द्वारका सेक्टर 18 स्थित अतुल्य चौक से गुजर रहे थे। इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ उनकी कार के नीचे की रोड धंस गई। आसपास गुजर रहे वाहन चालकों ने कार का शीशा तोड़कर कांस्टेबल को बाहर निकाला।
- कार का शीशा तोड़कर कांस्टेबल को बाहर निकाला गया
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अश्वनी अपनी कार से द्वारका सेक्टर 18 स्थित अतुल्य चौक से गुजर रहे थे। इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ उनकी कार के नीचे की रोड धंस गई। आसपास गुजर रहे वाहन चालकों ने कार का शीशा तोड़कर कांस्टेबल को बाहर निकाला।
दिल्ली पुलिस के एक जवान अश्वनी कुमार सोमवार शाम अपनी आई10 कार में सवार होकर अपने फ्रेंड से मिलने जा रहे थे। जब वह द्वारका में अतुल्य मार्ग पर पहुंचे तो अचानक रोड धंसने से उनकी कार रो डके अंदर समा गई। गड्ढ़ा इतना बड़ा था कि महज कुछ सेकंड के अंदर ही पूरी आइ-10 कार उस गड्ढे में समा गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को गड्ढे से बाहर निकाला। अश्वनी कुमार पटेल नगर सेक्टर में तैनात हैं।
रोड पर अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला जा सका। हादसे के वक्त सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई थी।इस घटना के बाद विये हैं। लोगों ने बताया कि यह डराने वाली घटना है।अगर इस तरह से सड़कें धंसने लगे तो किसी की जान जा सकती है। इस मामले की पूरी जांच हो और जो भी इसमें दोषी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस मामले की तह में जाकर इसके कारणों को ढूंढा जाये।
लोगों कहा कि जहां तक सीवर लाइन की बात है तो यह पूरे द्वारका में सड़क पर है।अगर सीवर लाइन में रिसाव की वजह से यह हादसा हुआ है तो यह गंभीर मसला है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी द्वारका के फुटपाथ इसी तरह भरभराकर कई बार गिर चुके हैं। कई लोग इसमें चोटिल हो चुके हैं।ऐसे में दिल्ली विकास प्राधिकरण को इन सभी बातों पर गौर करते हुए लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कदम उठाने चाहिए।