BMW से टकराया डिलीवरी बॉय, 1.5 लाख का खर्च सुनकर रो पड़ा; मां की कहानी सुनते ही मालिक ने गले लगा लिया
मुंबई में डिलीवरी बॉय से टकराई BMW, 1–1.5 लाख का खर्च सुनकर युवक रो पड़ा। मां की बीमारी जानकर BMW मालिक ने न सिर्फ माफ किया, बल्कि मदद की मिसाल पेश की।
मुंबई। (Threesocieties.com Desk)। सड़क पर छोटी-सी टक्कर अक्सर बड़े विवाद में बदल जाती है, लेकिन मुंबई की एक घटना ने यह साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है। जब एक डिलीवरी बॉय की बाइक लग्जरी BMW से टकरा गई, तो सबको लगा अब हंगामा होगा, नुकसान की भरपाई की मांग उठेगी। लेकिन जो हुआ, उसने सोशल मीडिया पर लाखों दिल जीत लिए।
यह भी पढ़ें: धनबाद: अपने चेहते को जीटी रोड भेजने की कोशिश में लगे डीएसपी! "पानी में मछली, नौ-नौ कुटिया बंटवारा"
View this post on Instagram
डिलीवरी बॉय से टकराई BMW
मुंबई में सिद्धार्थ भारद्वाज की सफेद BMW कार को एक डिलीवरी बॉय ने गलती से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज नहीं थी, लेकिन कार पर कई जगह स्क्रैच आ गए। अनुमान लगाया गया कि कार ठीक कराने में करीब 1 से 1.5 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है।
खर्च सुनते ही टूट गया युवक
सिद्धार्थ ने इस पूरी घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। वीडियो में जैसे ही नुकसान की भरपाई की बात होती है, डिलीवरी बॉय फूट-फूटकर रोने लगता है। वह अपने अस्पताल के बिल दिखाते हुए बताता है कि उसकी मां लास्ट स्टेज कैंसर से जूझ रही हैं और वह दिन-रात मेहनत कर इलाज के लिए पैसे जुटा रहा है।
गुस्से की जगह सहानुभूति
डिलीवरी बॉय की बेबसी और मां की हालत जानकर सिद्धार्थ का दिल पसीज गया। उन्होंने तुरंत युवक को गले लगाया और साफ कहा कि वे उससे एक भी रुपया नहीं लेंगे। सिद्धार्थ ने लिखा— “मेरा दिल उसे एक पैसा मांगने की इजाजत ही नहीं दे रहा था।”
“जिंदगी बचाना कार ठीक कराने से ज्यादा जरूरी”
सिद्धार्थ ने वीडियो में कहा कि गाड़ी तो कभी भी ठीक हो सकती है, लेकिन एक मां की जान और माता-पिता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने फैसला किया कि BMW की मरम्मत वे खुद अपने पैसों से कराएंगे और इसे उस युवक के संघर्ष में अपना छोटा सा योगदान मानेंगे।
एक घंटे में पहुंची हजारों की मदद
इतना ही नहीं, सिद्धार्थ ने डिलीवरी बॉय का नंबर भी साझा किया ताकि जो लोग मदद करना चाहें, कर सकें। इसका असर यह हुआ कि वीडियो पोस्ट होने के महज एक घंटे के भीतर युवक के पास 25 से 30 हजार रुपये की मदद पहुंच गई। जब उसने वह रकम मुआवजे के तौर पर सिद्धार्थ को देने की कोशिश की, तो उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा— “यह पैसा सिर्फ तुम्हारी मां के इलाज के लिए है।”
सोशल मीडिया पर इंसानियत की जीत

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा—“इस वीडियो ने मुझे रुला दिया, करुणा का एक छोटा सा कदम किसी की जिंदगी बदल सकता है।” वहीं दूसरे ने कहा— “महंगी BMW के नुकसान के बावजूद इतना बड़ा दिल, आज के दौर में दुर्लभ है।”






