Deoghar Double murder: घर में घुस कर वाइफ-हसबैंड का मर्डर, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट

झारखंड में बाबा नगरी देवघर में घर में घुसकर एक युवक ने सोमवार की रात सिंघवा मुहल्ले में वाइफ-हसबैंड का मर्डर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। 

Deoghar Double murder: घर में घुस कर वाइफ-हसबैंड का मर्डर, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट
देवघर में डबल मर्डर से सनसनी।

देवघर। झारखंड में बाबा नगरी देवघर में घर में घुसकर एक युवक ने सोमवार की रात सिंघवा मुहल्ले में वाइफ-हसबैंड का मर्डर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। 
यह भी पढ़ें:chandigarh mayor election: सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के कुलदीप टीटा को चंडीगढ़ का मेयर घोषित किया

बताया जाता है कि सिंघवा मोहल्ला निवासी अनुज बरनवाल के घर में चोरी करने के उद्देश्य से एक युवक ने प्रवेश किया। युवक ने घर में मौजूद अनुज बरनवाल (60)और उनकी वाइफ बासमती देवी (55) की ईंट से कूच कर मर्डर कर दी। दंपत्ति का चेहरा बूरी तरह कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने घर को चारों ओर से अंदर से बंद कर दिया। खुद को बचने के सिए घर में एक बक्सा में बैठकर छुप गया।
 घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़ोस के लोग और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। देवघर टाउन, जसीडीह व मोहनपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। घर के अंदर घुसने के लिए पुलिस पहले दिवार में छेद करने का प्रयास किया,छत के एबेटस को हटाया गया। अंत में पुलिस टीम घर से सटे दुकान का सटर तोड़ अंदर प्रवेश की।  पुलिस घर के अंदर गई, तो देखा बेडरुम के दरवाजे के पास महिला व बाथरुम की तरफ गृहस्वामी की बॉडी पड़ी थी। पुलिस घर के अंदर बॉक्स में छुपकर बैठे आरोपी युवक को दबोच लिया। पुलिस आरोपी को घर से निकला बाहर आयी तो आक्रोशित लोगों ने उस पर हमला करने की कोशिस की। पुलिस टीम ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।  
लोकल लोगों का कहना है कि अनुज बरनवाल देवघर के बड़ी मस्जिद के पास पान की गुमटी चलाते थे। वहीं, उनकी वाइफ मृतिका बासमती देवी घर पर ही छोटी मनिहारी की दुकान चलाती थी। अनुज सरकारी बस स्टैंड के समीप पान की गुमटी चलाता था। वाइफ बासमती घर में जेनरल स्टोर चलाती थी। मूलत: बिहार के जमुई झाझा पुरानी बाजार के रहनेवाले थे। लगभग 10 साल से देवघर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया में सिंघवा तालाब के समीप घर बनाकर रह रहे थे। दंपती की चार बेटियां हैं। सभी की शादी हो चिुकी है। दंपत्ति घर में अकेले रहते थे।