धनबाद: बीसीसीएल स्टाफ को कार्यस्थल चुनने की आजादी, अब किसी भी इकाई में करवा सकेंगे ट्रांसफर
बीसीसीएल स्टाफ अब अपने पसंद के हिसाब से कोल इंडिया की अन्य कंपनियों में ट्रांसफर करवा सकेंगे। जीएम(पी एंड आइआर) एसएन सिन्हा ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
धनबाद। बीसीसीएल स्टाफ अब अपने पसंद के हिसाब से कोल इंडिया की अन्य कंपनियों में ट्रांसफर करवा सकेंगे। जीएम(पी एंड आइआर) एसएन सिन्हा ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
बीसीसीएल की ओर से स्टाफ को कहा गया है कि वे 15 दिसंबर तक अपनी पसंद की कंपनी चुन लें। कंपनी की ओर से जारी स्वैच्छिक स्थानांतरण प्रपत्र को भरकर अपने कंट्रोलिंग ऑफिसर से साइन करवा कर अपने-अपने एरिया के पर्सनल मैनेजर के अ़फिस में जमा कर दें। रीजनल पर्सनल मैनेजर सभी तरह के डिटेल पूरी तरह सही होने पर उसे 25 दिसंबर की शाम 5:00 तक हेडक्वार्टर कोयला में जमा कर देंगे।
बीसीसीएल स्टाफ को अपने बारे में सभी डिटेल प्रपत्र में देना होगा। विशेषकर उनके ऊपर कोई भ्रष्टाचार का मामला नहीं चल रहा है और ना ही उसकी जांच चल रही है। कोई क्रिमिनल केस भी उन पर दर्ज नहीं है, यह भी घोषणा करनी होगी। अपने एजुकेशनल व टेक्नीकल योग्यता के साथ ही उन्हें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, दिव्यांग से संबंधित विवरण भी प्रस्तुत करना होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष कर्मचारियों को कोल इंडिया के अन्य कंपनियों में स्वैच्छिक स्थानांतरण का यह अवसर दिया जाता रहा है। इनमें डब्ल्यूसीएल, एनसीएल, एमसीएल, सीसीएल, ईसीएल, एसईसीएल व सीएमपीडीआइएल शामिल हैं। अब बीसीसीएल मैनेजमेंट ने भी स्वैच्छिक स्थानांतरण की सुविधा स्टाफको दी है।