धनबाद: ईसीएल खुदिया कोलियरी में पानी में लापता दोनों मजदूरों का चौथे दिन भी नहीं मिला सुराग
इसीएल मुगमा एरिया के खुदिया कोलियरी के एमएस सीम में पानी भर जाने से मंगलवार की तड़के लापता हुए दोनों मजदूरों का शुक्रवार को चौथे दिन भी पता नहीं चल पाया है। लापता पंप ऑपरेटर बसिया मांझी व हेल्पर मानिक बाउरी मजदूरों को खोजने के लिए गोताखोर व रेसक्यू टीम काम कर रही है।
धनबाद। इसीएल मुगमा एरिया के खुदिया कोलियरी के एमएस सीम में पानी भर जाने से मंगलवार की तड़के लापता हुए दोनों मजदूरों का शुक्रवार को चौथे दिन भी पता नहीं चल पाया है। लापता पंप ऑपरेटर बसिया मांझी व हेल्पर मानिक बाउरी मजदूरों को खोजने के लिए गोताखोर व रेसक्यू टीम काम कर रही है।
बचाव कार्य के लिए कटक से आई गोताखोरों की टीम
ऑपरेशन में लगी है। मुगमा व इसीएल हेडक्वार्टर की रेसक्यू टीम काम कर रही है। टीम के सदस्यों ने इंक्लाइन के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया। गोताखोर टीम भी पानी के अंदर काफी खोजबन की लेकिन कुछ पता नहीं चला पाया है। डीजीएमएस के अफसर आरएस बलीयार कोलियरी में ही कैंप कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
पानी निकासी के लिए हैवी मोटर व सबमर्सेबल पंप लगा
इनक्लाइ से पानी निकासी का निर्णय लिये जाने के बाद माइंस के अंदर 220 एचपी का मोटर लगाया जाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। पंप चालू हो जाने से इससे प्रति मिनट एक हजार गैलन पानी की निकासी किया जायेगा। सेंट्रल पुल साइडिंग के समक्ष भी समरसेबल पंप लगाने के लिए बोर हॉल किया गया है। इस बोर हॉल में भी देर रात कर पंप लगाकर पानी निकासी का शुरू किया गया है।
पहले से ही बीपी में दो व एमएस में 150 एचपी का पाप लगाया गया है जिससे पानी निकासी का काम चल रहा है।संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि दोनों पंप चालू हो जाने के बाद आठ से10 घंटे में माइंस से पानी की निकासी हो जायेगा। इसके बाद सर्च ऑपरेशन व रेसक्यू चलाया जायेगा। पानी निकासी के बाद शनिवार को दोनों मजदूर को को ढ़ुंढ़ लिये जाने की संभावना है।