धनबाद: संसदीय क्षेत्र सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक
संसदीय क्षेत्र सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक आज उपायुक्त सह सचिव श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक के दौरान एमपी धनबाद पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 23 सिंतबर को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की कार्यवाही के आलोक में सभी विभागों द्वारा अब तक के कृत कार्रवाई से संबंधित उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन की गहन समीक्षा डीसी द्वारा की गई।
धनबाद। संसदीय क्षेत्र सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक आज उपायुक्त सह सचिव श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक के दौरान एमपी धनबाद पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 23 सिंतबर को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की कार्यवाही के आलोक में सभी विभागों द्वारा अब तक के कृत कार्रवाई से संबंधित उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन की गहन समीक्षा डीसी द्वारा की गई।
साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रविन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में दिनांक 30 नंवबर को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की कार्यवाही की भी बिंदुवार समीक्षा की गई। एक सड़क दुर्घटना के बाद एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक यातायात, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दुर्गापुर एवं जिला परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा सेल टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया था। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पथ निर्माण विभाग ने उक्त स्थान में मेटल बीन क्रैश बैरियर लगाया है।
डीसी ने एनएचएआई को निदेशित किया कि इस तरह की कार्रवाई सभी पुलिया, ब्रिज के पास होनी चाहिये ताकि दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को रोका जा सके।बैठक में मुख्य रूप से सभी पथ निर्माण विभागों को सड़क सुरक्षा के निमित अपने क्षेत्राधीन सड़कों में अतिक्रमण स्थल को चिन्हित करने, बिना नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के सड़कों में गलत तरीके से पाइप लाइन, केबलिंग इत्यादि कार्यों के लिये खुदाई कर पुनः रिस्टोर नहीं करने वाले जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने से संबंधित ड्राफ्ट तैयार करने तथा इस संबंध में एक आदेश जारी करने के लिये निदेशित किया।
बैठक में डीटीओ ओम प्रकाश यादव, डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार, पथ प्रमंडल धनबाद के कनीय अभियंता अनिल कुमार, एन.एच.ए.आई दुर्गापुर और धनबाद पीआईयू के हाईवे इंजीनियर लालमणि सिंह, अतुल कुमार, मैनेजर टेक सौम्य व्रत घोष, ग्रामीण कार्य विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर अभिनव कुमार, माडा के तकनीकी सदस्य इंद्रेश शुक्ला, अंचल अधिकारी पुटकी, निरसा, बाघमारा के साथ सड़क सुरक्षा सेल डीआरएसआईयू टीम के प्रबंधक राजीव कुमार एवं पुष्कर कुमार उपस्थित थे।