धनबाद: सुदामडीह जीटीएस आउटसोर्सिंग में फायर पैच का खुला मुहाना, गैस रिसाव,अफरातफरी
बीसीसीएल इस्टर्न झरिया एरिया के सुदामडीह एएसपी कोलियरी आउटसोर्सिंग परियोजना फायर पैच ए के पास बुधवार की सुबह तेज आवाज के साथ जमीन के अंदर से गैंस रिसाव होने लगा। अचानक काला धुंआ निकलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सुदामडीह मेन कालोनी नाच घर के पास से बिरसा पुल जाने वाली सड़क के किनारे बंद इंक्लाइन आठ ए के दो नंबर लेबल का मुहाना खुलने से ऐसा हुआ।
धनबाद। बीसीसीएल इस्टर्न झरिया एरिया के सुदामडीह एएसपी कोलियरी आउटसोर्सिंग परियोजना फायर पैच ए के पास बुधवार की सुबह तेज आवाज के साथ जमीन के अंदर से गैंस रिसाव होने लगा। अचानक काला धुंआ निकलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सुदामडीह मेन कालोनी नाच घर के पास से बिरसा पुल जाने वाली सड़क के किनारे बंद इंक्लाइन आठ ए के दो नंबर लेबल का मुहाना खुलने से ऐसा हुआ।
धनबाद: संसदीय क्षेत्र सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक
जमीन से तेजी से काला धुआं का गुबार निकलने से आकाश में अंधेरा छा गया। भयक्रांत लोग घरों से बाहर निकलकर घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि घटना से किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है। संवारडीह बस्ती के ग्रामीणों ने गैस रिसाव स्थल की ट्रेंच कटिग कर भराई कराने, स्थानीय व प्रभावित ग्रामीणों को नियोजन, मुआवजा सहित नियमानुसार विस्थापन कराने की मांग बीसीसीएल से की। ग्रामीणों के विरोध के कारण प्रोजेक्ट का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया।
सूचना मिलते ही सुदामडीह एएसपी कोलियरी के पीओ अनिल कुमार, माइनिंग मेनेजर डीके सिन्हा, सेफ्टी मैनेजर भरत वैष्णव, केएन महतो, एसटीजी मैनेजर मौके पर पहुंच छानबीन की। गैस रिसाव को बंद कराने का कार्य शुरू कराया। सुदामडीह से बिरसा पुल जाने वाली सड़क पर पोकलेन मशीन से ओबी गिराकर इसे बंद कर दिया। मशीन से उक्त स्थल की खुदाई शुरू कराई। मैनेजमेंट का कहना है कि जल्द उक्त स्थल की भराई शुरू की जायेगी।
अंग्रेज के समय निकाला गया था यहां से कोयला
लोकललोगों का कहना है कि अंग्रेजी हुकूमत के समय पाथरडीह हाटतल्ला से संवारडीह बस्ती, सुदामडीह मेन कालोनी, चीप हाउस होते हुए मोहलबनी तक आठ ए सिम चलाया गया था। यहां से काफी कोयला निकाला गया था। उस समय मैनेजमेंट व कंट्रेक्टर की मिलीभगत से सही तरीके से माइंस में बालू की भराई नहीं की गई थी। इस कारण कई वर्षों से लगातार भू धंसान, गोफ, गैस रिसाव व घरों में दरार की घटनाएं हो रही हैं। वर्ष 2016 में भी भू धंसान की बड़ी घटना में कई घरों के साथ जीरा देवी के जमीन में समाने से उसकी मौत हो गई थी।
सुदामडीह एएसपी कोलियरी के लिए प्रोजेक्ट ऑफिसर अनिल कुमार ने कहा है कि पूरे क्षेत्र को अग्नि प्रभावित व भू धंसान क्षेत्र घोषित किया गया है। वर्षों पुरानी आठ ए सिम के दो नंबर लेबल का मुहाना खुलने व हवा के संपर्क में आने से गैस रिसाव की घटना हुई। पोकलेन मशीन से घटना स्थल की जमीन की कटाई कर आग को हटाकर भराई कराई जायेगी। तब तक सुदामडीह मेन कालोनी से बिरसा पुल जाने वाली सड़क बंद रहेगी। लोकल लोगों को कई बार घर खाली करने का नोटिस दिया गया, लेकिन मेन कालोनी हनुमान मंदिर के निकट कई दुकानदार नहीं हट रहे हैं। मैनेजमेंट अब प्रशासन की मदद से उन्हें खाली करायेगा।