Dhanbad Muthoot Fincorp Robbery : क्रिमिनलों को मार गिराने व पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को DGP ने किया सम्मानित
धनबाद में मुथुट फाइनांस लूटने आये लुटेरों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने सम्मानित किया है। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर में डीजीपी नीरज सिन्हा ने बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को 25 हजार रुपये का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया। कांस्टेबल गौतम कुमार और उत्तम कुमार को 10- 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
रांची। धनबाद में मुथुट फाइनांस लूटने आये लुटेरों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने सम्मानित किया है। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर में डीजीपी नीरज सिन्हा ने बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को 25 हजार रुपये का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया। कांस्टेबल गौतम कुमार और उत्तम कुमार को 10- 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। मौके पर एडीजी (ऑपरेशन) संजय आनंद लाठकर, आईजी अभियान समेत कई अन्य पुलिस अफसर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:झारखंड: पहली बार टीवी देखेंगे लातेहार जिले के तिसिया गांव के लोग, सुरक्षा बलों ने बनाया खेल मैदान और स्कूल
कोयलांचल के बैंक मोड़ स्थित मुथूट फिनकॉर्प लूट की घटना को नाकाम करने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों को महानिदेशक का सम्मान
— Jharkhand Police (@JharkhandPolice) September 14, 2022
जांबाज पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, आरक्षी गौतम कुमार एवं आरक्षी उत्तम कुमार के द्वारा अदम्य साहस का प्रदर्शन (1/2) pic.twitter.com/mfqudF5wEd
डकैती की बड़ी घटना को किया था नाकाम
धनबाद के बैंक मोड़ में मुथूट फिनकॉर्प में पिछले छह सितंबर को डकैती करने आये क्रिमिनलों के साथ पुलिस की एनकाउंटर हुई थी। बैंक मोड़ थानेदार प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एक क्रिमिनलों को मार गिराया था। इंटरस्टेट गैंग के दो क्रिमिनलों ने पुलिस ने मौके से अरेस्ट कर लिया था। दो क्रिमिनल भागने में सफल रहे थे। पुलिस की सक्रियता से मुथूट फिनकॉर्प में डकैती की योजना विफल हो गयी थी। पुलिस ने भूली निवासी शुभम कुमार उर्फ रैबिट शिवम कुमार उर्फ छोटू उर्फ टोकियो को एनकाउंटर में मार गिराया था। मौके से आसिफ अली व राहुल सिंह उर्फ राघव पकड़ा गया था। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
आसिफ और राघव को बैंक मोड़ पुलिस के रिमांड पर
बैंकमोड़ में मुथूट फिनकाॅर्प में बीते छह सितंबर को डकैती के प्रयास में गिरफ्तार आसिफ अली व राहुल सिंह उर्फ राघव को बैंकमोड़ पुलिस ने छह दिनों की रिमांड पर लिया है। पुलिस दोनों को जेल से लायी है। पूछताछ के दौरान पुलिस दोनों से इस कांड में संलिप्त शंकर ठाकुर उर्फ रमेश ठाकुर, रम्मी सिंह और शिवम उर्फ टोकियाे के वर्तमान ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।पुलिस का मानना है कि इन दोनों से पूछताछ में पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकती है। धनसार स्थित गुंजन ज्वेल्स में डकैती के बाद से रम्मी फरार है। गुंजन ज्वेल्स से लूटे गये ज्वेलरी शंकर ठाकुर तथा रम्मी के पास होने की आशंका पुलिस को है। पुलिस सोना ढूंढ़ रही है। इसके लिए पिछले कई दिनों से जिला पुलिस की तीन टीम बिहार के अलग-अलग जिलों में गैंग के सदस्यों की तलाश में रेड कर रही है।
पुलिस को मुथूट फिनकाॅर्प में डकैती के प्रयास में शामिल गिरोह के उन सदस्यों की भी तलाश है, जिन्होंने गुंजन ज्वेल्स में डकैती की। दोनों घटनाओं की प्लानिंग और उसमें शामिल क्रिमिनलों के नाम की जानकारी पुलिस को पहले ही हाथ लग चुकी है। पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है कि कहीं इस गैंग को कोई और लोकल कनेक्शन तो नहीं है। क्रिमिनलों की तलाश में जिला पुलिस की एक टीम बिहार के समस्तीपुर में पिछले कई दिनों से कैंप कर रही है। यहीं के रहने वाले आसिफ ने घटना में शामिल लगभग दर्जन भर क्रिमिनलों के नाम पुलिस को बताये है। उसके नेटवर्क में भीम नामक क्रिमिनल भी शामिल है।
पुलिस को इन क्रिमिनलों की तलाश
पुलिस गिरफ्त मेंं आये आसिफ और राहुल से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुथूट फिनकॉर्प में डकैती मामले में फिलहाल शंकर ठाकुर उर्फ रमेश ठाकुर (कल्याणपुर समस्तीपुर), रवि उर्फ रवि रंजन सिंह (समस्तीपुर शेखो), राजीव कुमार सिंह उर्फ पिल्लू (समस्तीपुर), शिवम उर्फ टोकियो तथा रम्मी सिंह की तलाश है। रम्मी सिंह व शंकर ठाकुर की संलिप्तता धनसार स्थित गुंजन ज्वेल्स में हुई डकैती में भी थी। इन दोनों के अलावा अमित सिंह उर्फ मैनेजर साहब ,अमन सिंह उर्फ साहिल उर्फ कालिया, पप्पू सिंह, गुड्डू उर्फ प्रोफेसर, मांझी उर्फ छोटू, सोनू सिंह उर्फ खगेंद्र नारायण सिंह उर्फ खटीक उर्फ संतोष सिंह, मुन्ना माइकल उर्फ राजा साहनी गुंजन ज्वेल्स डकैती कांड में शामिल थे।