झारखंड: पहली बार टीवी देखेंगे लातेहार जिले के तिसिया गांव के लोग, सुरक्षा बलों ने बनाया खेल मैदान और स्कूल
झारखंड में नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित माना जाने वाला बूढ़ा पहाड़ अब लगभग पूरी तरह से सुरक्षा बलों के कब्जे में आ गया है। ऑपरेशन आक्टोपस से नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन में जवान आगे बढ़ते जा रहे हैं। सुरक्षा बलों का ग्रामीणों से मेल-जोल जारी है। झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ ने बुधवार को घोर नक्सल प्रभावित लातेहार जिले के तिसिया गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कैंप लगाकर ग्रामीणों से दूरियां पाटने की कोशिश की।
- ऑपरेशन आक्टोपस के साथ बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग जारी
रांची। झारखंड में नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित माना जाने वाला बूढ़ा पहाड़ अब लगभग पूरी तरह से सुरक्षा बलों के कब्जे में आ गया है। ऑपरेशन आक्टोपस से नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन में जवान आगे बढ़ते जा रहे हैं। सुरक्षा बलों का ग्रामीणों से मेल-जोल जारी है। झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ ने बुधवार को घोर नक्सल प्रभावित लातेहार जिले के तिसिया गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कैंप लगाकर ग्रामीणों से दूरियां पाटने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: झारखंड: हमारी सरकार को कोई हिला नहीं सकता, किसी को डरने की जरूरत नहीं: हेमंत सोरेन
तिसिया गांव में युवाओं के क्लब
सुरक्षा बलों ने लातेहार जिले के तिसिया गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के दौरान ग्रामीणों में स्कूल बैग, किताबें, कापियां व अन्य अध्ययन की सामग्री वितरित की। ग्रामीण युवाओं के बीच फुटबाल, जर्सी, जूते भी बांटे और वहां फुटबाल का मैदान भी तैयार किया। सुरक्षा बलों ने वहां अस्थाई रूप से एक टीन शेड का स्कूल एवं एक क्लब का निर्माण शुरू किया है। इसका निर्माण दो दिनों में पूरा कर लिया जायेगा।
पहली बार टीवी देखेंगे गांव के लोग
पूरे तिसिया गांव में एक भी टीवी नहीं है, इसलिए ग्रामीणों के लिए टाटा स्काई कनेक्शन युक्त एक टीवी, साथ में टेबल व कुर्सियां भी दी गई है। एसपी व सीआरपीएफ तथा झारखंड जगुआर के अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया। ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक चिकित्सा शिविर का आयोजन कर उन्हें चिकित्सीय सहायता भी दी गई है। सुरक्षा बलों के इस कार्य की ग्रामीणों ने सराहना भी की है।
बूढ़ा नदी पर पुलिया का निर्माण भी हुआ
पिछले दिनों झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त बलों ने बूढ़ा पहाड़ के तिसिया एवं नवाटोली के पास बूढ़ा नदी पर आवागमन के लिए ह्यूम पाइप व सैंड बैग से पुल का निर्माण कराया है। झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से लगातार नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग से स्थानीय ग्रामीणों को जोड़ने की कोशिश भी जारी रखी है। इन इलाकों में अब नक्सली बैकफुट पर आते जा रहे हैं।