धनबाद: प्रशासनिक अधिकारियों ने बाल सुधार गृह का किया निरीक्षण, सर्च में नहीं मिले कोई आपत्तिजनक सामान
जिला प्रशासन के सीनीयर अफसरों ने बुधवार को भूदा बरमसिया स्थित धनबाद के बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया। अंदर सर्च किया गया। हालाकि बाल सुधार गृह में इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।
धनबाद।जिला प्रशासन के सीनीयर अफसरों ने बुधवार को भूदा बरमसिया स्थित धनबाद के बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया। अंदर सर्च किया गया। हालाकि बाल सुधार गृह में इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।
डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर एक संयुक्त टीम गठित कर सर्च किया गया। इसमें एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद, एएसपी मनोज स्वर्गीयार तथा सीओ प्रशांत लायक मौजूद थे। बताया जाता बाल सुधार गृह में कई प्रकार की अनियमितताओं तथा बंदियों के अनैतिक कार्य में लिप्त होने की सूचना जिला प्रशासन को मिल रही थी। इसके बाद बाल सुधार गृह में गहन जांच पड़ताल किया गया और बाल बंदियों से कई जानकारियां ली गई।
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाल सुधार गृह में किसी भी तरह की आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई घटनाओं को लेकर बाल सुधार की जानकारी लेने और रूटिंग जांच के तहत यह औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों से सारी व्यवस्था और खाने पीने की जानकारी भी ली गई जो संतोषजनक रहा।
तलाशी के बाद बच्चों की काउंसलिंग की गई। बच्चों ने भविष्य में अपराध न करने की कसमें खाईं। एसडीएम ने बताया कि बाल सुधार गृह के अंदर माैजूद बच्चों का काउंसलिंग कर उन्हें बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सभी संवासियों का व्यवहार काफी संतोषजनक रहा। सभी बच्चों ने सुधरने की कसम खायी और कहा कि यहां से बाहर निकलने के बाद वे अब कभी भी गलत काम नहीं करेंगे।बाल सुधार गृह में धनबाद के अलावा आस पास के कई जिलों के वैसे बच्चे रहते हैं, जिन्होंने किसी तरह का अपराध किया हुआ हो। इन्हें सुधारने की नियत से सामान्य जेलों की जगह बाल सुधार गृहों में रखा जाता है ताकि वे सामान्य जेलों मे रह रहे खूंखार कैदियों की सोहबत में आकर और ज्यादा बिगड़ ना जाए।