धनबाद: पहला कदम में 60 से अधिक विशेष बच्चों का दिया गया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर बुधवार पहला कदम, विशेष बच्चों के स्कूल, प्रांगण में 18 वर्ष से ऊपर वाले बच्चों को वैश्विक माहमारी से बचाने के उद्देश्य से विशेष अभियान के तहत टीकाकरण किया गया।
धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर बुधवार पहला कदम, विशेष बच्चों के स्कूल, प्रांगण में 18 वर्ष से ऊपर वाले बच्चों को वैश्विक माहमारी से बचाने के उद्देश्य से विशेष अभियान के तहत टीकाकरण किया गया। अभियान का शुभारंभ डीडीसी दशरथ चंद्र दास ने किया।
इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि वैश्विक महामारी से खुद को बचाने का एक मात्र उपाय है टिका लगवाना। सारे टीके सुरक्षित है। विशेष अभियान में 60 से अधिक विशेष बच्चों ने टिका लगवाया।
इस मौके पर डीआरसीएचओ डॉ विकास राणा, डॉ निर्मल ड्रोलिया, श्रीमती अनिता अग्रवाल व अन्य लोग उपस्थित थे।