धनबाद। हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) के सिंदरी उर्वरक प्रोजेक्ट में यूरिया के ट्रायल प्रोडक्शन के दौरान रविवार की रात लगभग तीन बजे प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। इससे पूरे कैंपस में अफरातफरी मच गई। हर्ल मैनेजमेंट ने अमोनिया के रिसाव को देखते हुए तत्काल प्लांट को बंद कर दिया।
हर्ल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीप्तेन राय ने सोमवार को बताया कि उर्वरक संयंत्र में अमोनिया की लीकेज एक सामान्य घटना है। उन्होंने कहा कि बहुत ही थोड़ी मात्रा में अमोनिया का रिसाव हुआ था।उन्होंने बताया कि यूरिया प्लांट के हाई प्रेशर सेपरेटर में अमोनिया गैस के प्रवाहित होते ही रिसाव हो गया, जिसकी वजह से एहतियातन प्लांट बंद कर दिया गया है।
बताया जाता है कि रात में हवा भी चल रही थी, इसलिए रिसाव के बाद अमोनिया तेजी से फैला। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रबंधन ने प्लांट शटडाउन किया, इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। डीसी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि स्थिति कंट्रोल में है। हर्ल मैनेजमेंट लगातार से बातचीत चल रही है। जरूरत पड़ने पर जिले से भी व्यवस्था की जायेगी। वहीं नगरविकास एवं आवास विभाग के सचिव सह मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव विनय चौबे ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए धनबाद डीसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
लोगों की आंखों में हो रही जलन, सांस लेने में परेशानी
बताया जाता है कि अमोनिया के रिसाव का असर निकटवर्ती डोमगढ़ एरिया में हुआ है। बुजुर्ग कमलदेव सिंह, श्यामबहादुर सिंह, अजय सिंह, समीर कुंडू ने बताया कि गैस के रिसाव की वजह से आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। सत्येंद्र सिंह ने कहा कि तकलीफ होने के बाद सभी लोगों को घर के अंदर बंद दिया गया है, ताकि समस्या और ना बढ़े।
मैं सौ मीटर की दूरी पर था, कोई परेशानी नहीं हुई है: सीनियर वीपी
हर्ल प्लांट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीप्तेन राय का कहना है कि जिस समय रिसाव की यह घटना हुई, उस समय वह रिसाव के स्थान से मात्र सौ मीटर की दूरी पर थे। अमोनिया के रिसाव का कोई प्रभाव ना तो उनपर और ना ही उनकी टीम के किसी सदस्य पर हुआ है। उन्होंने कहा कि वह अपनी पूरी टीम के साथ सारी रात प्लांट में थे। रिसाव के बाद से हर्ल की सेफ्टी टीम सारी रात इलाके का चक्कर लगाती रही है। टीम ने भी अमोनिया के रिसाव को सामान्य बताया है।
एक्स मेयर ने किया ट्वीट, कहा- तुरंत ध्यान देने की जरूरत
— Chandra Shekhar Agrawal (@shekharjhk14) October 24, 2022
अमोनिया रिसाव की जानकारी मिलने पर धनबाद के एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय उर्वरक मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडवीया और डीसी धनबाद को ट्वीट कर लिखा है कि हर्ल प्रोजेक्ट से रात में हुए गैस रिसाव से आसपास के लोग परेशान हैं। उनकी आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई हो रही है। चंद्रशेखर अग्रवाल ने डीसी से अनुरोध किया है कि गैस रिसाव के मामले में तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।