बरवाअड्डा में पलटा मालवाहक ,मुगमा में टकराये दो टैंकर
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में दीपावली की शाम टुंडी और मुगमा में भीषण रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गयी है। इसमें 15 लोग घायल हो गये हैं।
टुंडी के ठेथाटांड़ गांव से सोमवार को 20 पंडितों को लेकर जा रहा एक मालवाहक वाहन बरवाअड्डा के जयनगर में पलट गया। इस हादसे में दो पंडितों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग जख्मी हो गये। मृतकों में कैलाश पांडेय एवं मोहन पांडेय शामिल हैं।मृतक एवं घायल सभी एक ही गांव ठेथाटांड़ के हैं। घायलों में से चार को एसएनएमएमसीच और दो को जालान हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घायलों में मोहन पांडेय, नितेश पांडेय, अनूप पांडेय, रूपेश पांडेय, छोटेलाल पांडेय आदि शामिल हैं।
बताया जाता है कि ठेथाटांड़, टुंडी से 20 पंडितों का दल एक मालवाहक वाहन में सवार होकर झरिया में लक्ष्मी पूजा कराने जा रहा था। रास्ते में वाहन असंतुलित होकर जयनगर गांव के समीप पलट गया। मामले की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस पहुंची। बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कि ठेठाटांड़ में ब्राह्मणों की संख्या अधिक है, जो पूजा-पाठ कराते हैं। सभी लक्ष्मी पूजा करने झरिया जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया।
मुगमा में गैस टैंकर ने युवक को कुचला
निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के मुगमा बाइपास में सोमवार की शाम लगभग सात बजे एक गैस टैंकर ने तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए गोपालपुर निवासी संजय वर्णवाल (40) को कुचल दिया। युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं टैंकर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त एक एंबुलेंस में सवार चार लोग घायल हो गये। हादसे के बाद आक्रोशित लोकल लोगों ने एनएच 2 को जाम कर दिया। लोग जिला प्रशासन व एनएचएआइ के अफसरों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
पूजा कराने के लिए पंडित को लेने जा रहा था युवक
बताया जाता है कि संजय वर्णवाल पूजा कराने के लिए पंडित को लेने के लिए के लिए अपने घर से गोपालपुर स्थित निमकी फैक्ट्री जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रहे गैस टैंकर (एनएल 01 एल- 3379) ने पहले धनबाद से चित्तरंजन की ओर जा रही एंबुलेंस (जेएच 09 एल-4617) को जोरदार टक्कर मारी। टैंकर एंबुलेंस को घसीटते हुए लगभग 50 फीट दूर तक ले गया। इसके बाद स्कूटी (जेएच 10 सीजे-2312) सवार संजय को अपनी चपेट में ले लिया। संजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
स्कूटी को कुचलने के बाद टैंकर सामने से आ रहे दूसरे गैस टैंकर (सीजी 04 एन के-9554) से जा टकराया। हादसे में एंबुलेंस सवार चित्तरंजन निवासी राणा कुमार, उसके पिता व चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद लोकल लोगों ने घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेजा। वहीं एनएच को जाम कर एनएचएआइ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। लोगों ने बताया कि फोन से प्रशासनिक अफसरों से से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी अफसर ने फोन ही नहीं उठाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता, एक्स एमएलए अरूप चटर्जी, एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार, निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव व गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। हुए हैं। भी लोगों को समझाने में लगे थे।