धनबाद: BCCL की बस्ताकोला न्यू लोडिंग प्वाइंट बना रणक्षेत्र, JMS कुंती और बच्चा गुट में हिंसक झड़प, पत्थरबाजी

बीसीसीएल के बस्ताकोला न्यू लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर रविवार जनता मजदूर संघ के कुंती गुट और बच्चा गुट के समर्थकों में भिड़ंतो हो गयी। जमकर नोक-झोंक के बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई।

धनबाद: BCCL की बस्ताकोला न्यू लोडिंग प्वाइंट बना रणक्षेत्र, JMS कुंती और बच्चा गुट में हिंसक झड़प, पत्थरबाजी

धनबाद। बीसीसीएल के बस्ताकोला न्यू लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर रविवार जनता मजदूर संघ के कुंती गुट और बच्चा गुट के समर्थकों में भिड़ंतो हो गयी। जमकर नोक-झोंक के बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई।

बिहार: तेज प्रताप यादव ने फुटपाथ पर पेन बेच रही बच्ची को गिफ्ट किया आईफोन, मोबाइल से पढ़ाई करने को कहा

कुंती गुट समर्थकों द्वारा एक हाइवा पर जबरन कोयला लोडिंग कराने पर बच्चा गुट के समर्थकों ने विरोध जताया। दोनों गुट के लोग आमने-सामने आ गये। विवाद के बाद लोडिंग प्वाइंट पर टेंशन के बाद सीआइएसएफ जवानों की तैनाती कर दी गयी है। घटना की सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद सिंह, झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा, झरिया थानेदार पंकज झा, धनसार थानेदार राजकपूर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बैंक मोड़ व केंदुआडीह पुलिस स्टेशन, घनुडीह ओपी, बोर्रागढ़ ओपी तथा पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। विवाद बाद लोडिंग प्वाइंट पर जमसं बच्चा गुट का धरना जारी है।
ट्रांसपोर्टिंग बंद, 18 दिनों से लोडिंग प्वाइंट पर आंदोलन
चांदमारी मांझी बस्ती के लोग जमीन के बदले आउटसोर्सिंग में नियोजन और ट्रांसपोर्टिंग में रोजगार की मांग को 18 दिनों से लोडिंग प्वाइंट पर आंदोलन कर रहे हैं। एक्स एमएलए संजीव की वाइफ व बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने शनिवार को बस्ताकोला जीएम से वार्ता की थी। वार्ता में रविवार को ट्रांसपोर्टिंग शुरू कराने पर सहमति बनी थी। इसके बाद प्रोजेक्ट में खड़े दो खाली और दो लोड हाइवा को बाहर निकाला गया। दो खाली हाइवा सिंह नगर के पास खड़ा कर दिया गया था। रात में असामाजिक तत्वों ने दोनों हाइवा मेंआग लगा दी। इससे जेएमएस बच्चा गुट और कुंती गुट के समर्थकों में टेंशव बढ़ गया है।

मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा

दोनों गुट के समर्थकों का रविवार को लोडिंग प्वाइंट पर जुटान होने लगा। कोयला लोडिंग के लिए बीएनआर साइडिंग के लिए दो हाइवा एवं आरटीपीएस के कई हाइवा जब बस्ताकोला लोडिंग प्वाइंट पर पहुंचा। धरना दे रहे जमसं बच्चा गुट समर्थकों ने हाइवा पर कोयला लोड कराने से रोक दिया। कुंती गुट के समर्थकों ने जबरन एक हाइवा में कोयला लोड करवा दिया। इससे दोनों गुटों के समर्थकों में नोक-झोंक और पत्थरबाजी होने लगी।पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने धरना पर बैठे बच्चा गुट समर्थकों के साथ बात की। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रतिनिधि आरके पाठक ने बताया कि लोकल लोगों के रैयती जमीन आउटसोर्सिंग चल रही है। रैयत नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

प्रतिदिन लगभग 11 हजार टन कोयला का डिस्पैच प्रभावित
बस्ताकोला एरिया के जीएम सोमेन चटर्जी ने कहा है कि ट्रांसपोर्टिंग ठप रहने से प्रतिदिन लगभग 11 हजार टन कोयला का डिस्पैच प्रभावित हो रहा है।  जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया था कि मामले में हस्तक्षेप कर ट्रांसपोर्टिंग शुरू कराये।  प्रशासन ने पहल की है। एक गुट के लोग अभी भी आंदोलन कर रहे हैं, जो अनुचित है।