बिहार: तेज प्रताप यादव ने फुटपाथ पर पेन बेच रही बच्ची को गिफ्ट किया आईफोन, कहा-मोबाइल से पढ़ाई करना
बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। तेज प्रताप ने शनिवार को पटना की सड़कों पर घूमकर कलम बेचने वाली एक गरीब लड़की को 50 हजार रुपये का मोबाइल फोन(आइफोन) गिफ्ट कर दिया। तेत प्रताप ने बच्ची को फोन व नसीहत देते फोन सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
- गेम कम खेलने की दी नसीहत
पटना। बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। तेज प्रताप ने शनिवार को पटना की सड़कों पर घूमकर कलम बेचने वाली एक गरीब लड़की को 50 हजार रुपये का मोबाइल फोन(आइफोन) गिफ्ट कर दिया। तेत प्रताप ने बच्ची को फोन व नसीहत देते फोन सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
JDU एमएलए ने गोपाल मंडल ने भागलपुर एमपी को कहा दारू निर्माण व अफीम की खेती करने वाला
ऑटो चलाते हैं बच्ची के पिता
एक्स हेल्थ मिनिस्टर व समस्तीपुर के हसनपुर से आरजेडी एमएलए तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने बच्ची को इस मोबाइल का इस्तेमाल कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।चमचम और क्रीम चॉप के शौकीन तेज प्रताप शनिवार देर शाम पटना की बोरिंग रोड पर मिठाई खाने निकले थे। इस दौरान उनकी नजर फुटपाथ पर पेन बेच रही पुनाईचक की रहने वाली मेघा पर पड़ी। तेज प्रताप ने रुककर उससे ढेर सारी बातें कीं। मेघा ने तेज प्रताप को बताया कि उसके पापा ऑटो चलाते हैं। वह स्कूल नहीं जाती, पर ट्यूशन पढ़ती है।
बातों-बातों में तेजप्रताप का मेघा से काफी अटैचमेंट हो गया और वे उसे अपना नंबर देने लगे, लेकिन मेघा ने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं है। तेज प्रताप उसे लेकर फौरन मोबाइल की दुकान पहुंचे और 50 हजार का आईफोन खरीद कर गिफ्ट कर दिया। मोबाइल देने के बाद तेज ने बच्ची से कहा कि फोन पर खूब मन लगाकर पढ़ाई करना। गेम कम खेलना।' बच्ची से बातचीत का वीडियो भी तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
तेज प्रताप ने बच्ची को अपना मोबाइल नंबर लिखकर दिया
मेघा ने कहा कि 'मैं नहीं जानती कि आईफोन खरीदाने वाले व्यक्ति कौन हैं।' बाद में लोगों ने बताया कि यह लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव हैं। तेज प्रताप यादव ने बच्ची को अपना मोबाइल नंबर भी लिख कर दिया। बताया कि आईफोन कैसे काम करता है और इसे कैसे चार्ज किया जाता है।