धनबाद: बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी से रेप के आरोपी बादल गौतम पुलिस पकड़ से दूर, दिल्ली पुलिस को भी है तलाश

बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी से रेप के आरोपी बादल गौतम एक माह से फरार है। धुबाद पुलिस बादल गौतम को नहीं खोज पा रही है। पीड़िता ने डीजीपी को पत्र लिखकर बादल गौतम की गिरफ्तारी की मांग की है। इधर दिल्ली पुलिस भी बादल गौतम की तलाश कर रही है।

धनबाद: बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी से रेप के आरोपी बादल गौतम पुलिस पकड़ से दूर, दिल्ली पुलिस को भी है तलाश

धनबाद। बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी से रेप के आरोपी बादल गौतम एक माह से फरार है। धुबाद पुलिस बादल गौतम को नहीं खोज पा रही है। पीड़िता ने डीजीपी को पत्र लिखकर बादल गौतम की गिरफ्तारी की मांग की है। दिल्ली पुलिस भी बादल गौतम की तलाश कर रही है। उसके खिलाफ दिल्ली में भी एफअइआर दर्ज है।
बादल की खोजबीन कर लौटी दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली साउथ कैंपस पुलिस स्टेशन की पुलिस भी बादल को खोज रही है। दिल्ली पुलिस बादल की खोज में धनबाद आयी थी। दिल्ली पुलिस ने बैंकमोड़ पुलिस की मदद से तेतुलतल्ला स्थित बादल गौतम के घर पर नोटिस चिपकाया है। नोटिस में बादल गौतम को पांच दिन के अंदर दिल्ली साउथ कैंपस पुलिस स्टेशन में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। दिल्ली के आदर्श नगर निवासी अभिषेक राय ने बादल गौतम के एफआइआर दर्ज कराया है। बादल गौतम के खिलाफ अश्लील वीडियो भेजने, ब्लैकमेलिंग करने तथा जान से मार देने की धमकी देने का आरोप है। इसी मामले दिल्ली पुलिस बादल की खोज में धनबाद आयी थी। 
धनबाद में 21 सितंबर को रेप का मामला दर्ज होने के बाद से बादल फरार चल रहा है। बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी ने बादल के खिलाफ बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में कैडनेप, धमकी देने व रेप करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करायी है। बादल की ओर से कोर्ट में अग्रिम जमानत की अरजी दी गयी है। कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी तलब की है। 
बादल की मंगेतर और भाई ने अग्रिम जमानत की अरजी दी
बादल के भाई मोहित तिवारी, मंगेतर कुमारी पूर्वी और दानापुर निवासी सौरव कुमार ने भी अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल है। कोर्ट में इन तीनों की जमानत अर्जी पर भी 21 अक्टूबर को सुनवाई होगी। बादल की अग्रिम जमानत पर भी 21 सिंतबर को सुनवाई होनी है। बादल गौतम के खिलाफ दर्ज केस में महिला ने उसे व उसके प्रेमी को बंधक बनाकर रखने, रेप करने, लाखों के गहने और रुपये भी छीन लेने का आरोप है। पीड़िता ने बादल के भाई मोहित पर ड्रग्स देने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने कोर्ट को दिए बयान में बताया था कि बादल ने धमकी देकर उसके प्रेमी के भाई से आठ लाख रुपये मंगवाया था। रुपये लेने के लिए उसकी मंगेतर कुमारी पूर्वी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मोहित, पूर्वी और सौरव कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस दबिश के कारण तीनों ने अग्रिम जमानत की मांग की है।