धनबाद: रेप के आरोपी बादल गौतम को जेल से रिमांड पर ले गई बैंक मोड़ पुलिस
बैंक मोड़ ने बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी से रेप का आरोपी बादल गौतम का दो दिनों की रिमांड पर लिया है। पुलिस मंगलवार को धनबाद जेल में धनबाद कोर्ट से प्राप्त रिमांड संबंधी कागजात जेल प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद जेल प्रशासन ने बादल गौतम को पुलिस के हवाले कर दिया।
- पीड़िता की लाखों ज्वेलरी लगाने का खुलेगा राज
धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस ने बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी से रेप का आरोपी बादल गौतम का दो दिनों की रिमांड पर लिया है। पुलिस मंगलवार को धनबाद जेल में धनबाद कोर्ट से प्राप्त रिमांड संबंधी कागजात जेल प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद जेल प्रशासन ने बादल गौतम को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में मामले में बादल से कई नयीन जानकारी हासिल करेगी।
बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में रखकर बादल से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पीड़िता के लाखों की ज्वेलरी पर फोकस कर रही है। बादल के मुंह खोलने से पुलिस संबंझित ठिकानों पर दबिश देकर ज्वेलरी बरामद कर सकती है। कोयलांचल समेत अन्य जगहों लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती है।
कोर्ट ने दी थी दो दिनों रिमांड की स्वीकृति
कोर्ट में जेल में बंद कोयला कारोबारी बादल गौतम को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश धनबाद जेल प्रशासन को दिया है। केस के आइो ने बादल को पांच दिनों की पुलिस कस्टडी में देने की प्रार्थना सोमवार को सीजेएम अर्जुन साव की कोर्ट से की थी। कहा था कि पीडि़ता की ज्वेलरी एवं रुपये की बरामदगी और इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों के जानकारी के लिए पूछताछ जरूरी है। इस मांग का बचाव पक्ष के एडवोकेट शाहनवाज ने विरोध किया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि बादल गौतम को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा जाय।
बादल दो माह से फरार था। पुलिस उसे 21 नवंबर को पंडित दीन दयाल जंक्शन नगर (मुगलसराय) से पकड़ा। उस दौरान वह डाउन सिकंदराबाद-दानापुर कोविड स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहा था। पुलिस के बड़े अफसरों और बड़े लीडरों के बीच पैठ रखने वाले बादल के खिलाफ महिला ने 21 सितंबर को बैंक पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई थी।