Dhanbad Bar Election 2021: प्रसिडेंट पोस्ट के लिए गोस्वामी व सहाय में सीधा मुकाबला, महासचिव के लिए हुसैन हैकल व विदेश का पलड़ा भारी
धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रसिडेंट पोस्ट के लिए राधेश्याम गोस्वामी व अमरेंद्र कुमार सहाय के बीच सीधा मुकाबला होगा। इस पद के लिए इन दोनों कैंडिडेट ने ही नॉमिनेशन दाखिल किया है। महासचिव के लिए हुसैन हैकल व विदेश दा का पलड़ा भारी है।
- 15 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी
- 16 मार्च को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा
- 17 मार्च को विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट प्रकाशित होगी
धनबाद। धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रसिडेंट पोस्ट के लिए राधेश्याम गोस्वामी व अमरेंद्र कुमार सहाय के बीच सीधा मुकाबला होगा। इस पद के लिए इन दोनों कैंडिडेट ने ही नॉमिनेशन दाखिल किया है। महासचिव के लिए हुसैन हैकल व विदेश दा का पलड़ा भारी है। इस पोस्ट के लिए सात कैंडिडेट मैदान में है। चुनाव 24 मार्च को होना है।
विभिन्न पोस्ट के लिए 83 नॉमिनेशन
वर्तमान अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी एक बार फिर मैदान में हैं। उनके मुकाबले सीनीयर एडवोकेट अमरेंद्र सहाय ने प्रसिडेंट पोस्ट से नॉमिनेशन भरा है। नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है।अब यह तय हो गया है कि अब गोस्वामी और सहाय के बीच से ही कोई अगला अध्यक्ष होगा। बार एसोसिएशन चुनाव के लिए अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए 19 कैंडिडेट ने नामांकन दाखिल किया। अब तक एसोसिएशन के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 83 कैंडिडेट ने नामांकन दाखिल किया है।
महासचिव के लिए हुसैन हैकल, जितेंद्र कुमार, ब्रजकिशोर कर्ण, विदेश कुमार दा, धनेश्वर महतो, राजेन्द्र गोप वचुनचुन मिश्रा ताल ठोक रहे हैं।वहीं उपाध्यक्ष पद पर पीके भट्टाचार्य, राजदेव यादव, उदय कुमार भट्ट समेत कई लोग मैदान में हैं।ट्रेजरर,असिस्टेंट ट्रेजर, ज्वाइंट सेंकरेटरी (एडमिस्ट्रेशन) के एक-एक, गवर्ननिंग काउसिंल मेंबर के नौ पोस्ट को लिए चुनाव हो रहे हैं।
15 मार्च को स्क्रूटनी
चुनाव पदाधिकारी बृजेंद्र प्रसाद सिंह, बबलू पांडेय, पीसी महतो एवं पीके घोषाल ने बताया कि 15 मार्च को नॉमिनेशन फॉर्म की जांच होगी। 16 मार्च को नॉमिनेशन फॉर्म वापस लिया जा सकता है। 17 मार्च को विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी। 24 मार्च को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान होगा। जबकि 25 मार्च को सुबह 10 बजे से काउंटिंग शुरू होगी।
शाहनवाज समेत 112 बने नये वोटर
काउंसिल ने 112 अधिवक्ताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोडऩे का आदेश दिया है। अब कुल वोटरों की संख्या 1957 हो गई। इसके पूर्व पांच मार्च को चुनाव पदाधिकारियों ने 1845 वोटरों की लिस्ट जारी की थी। उन्होंने बताया कि 15 ऐसे अधिवक्ता थे जिन्होंने ऑल इंडिया बार काउंसिल का चुनाव पास कर लिया था परंतु तकनीकी वजहों से उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुट पाया था। वहीं सीनीयर एडवोकेट शाहनवाज का नाम भी वोटिंग लिस्ट में जोड़ दिया गया है।