धनबाद:पूर्णिमा सिंह ने गोलकडीह में JMS ऑफिस का किया उद्घाटन,कहा- जनता के सेवक हैं, जनता की समस्याओं के लिए लड़ते रहेंगे
धनबाद। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा है कि पूर्णिमा ने कहा कि इसके पहले जो जनप्रतिनिधि थे यहां के सवाल को रखा ही नहीं बल्कि उलझा दिया है। आज जनता की समस्या सुलझाने में जितनी भी कठिनाई आ जाए फिर भी हम उनके हक के लिए लड़ते रहेंगे। जनता का सेवक हूं जब भी जरूरत होगी मजदूर एवं आम जनता के लिए हमेशा तैयार है। यह बातें एमएलए गोलकडीह थाना मोड़ के समीप जनता मजदूर संघ के ऑफिस उद्घाटन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि झरिया बलियापुर मेन रोड में तीन किलोमीटर जर्जर सड़क का है। इस मामले को विधानसभा में फिर एक बार उठाकर इस बार सड़क बनवा कर छोड़ेंगे। पिछले बार विधानसभा में मामला उठाया था। बीसीसीएल मैनेजमेंट गोल मटोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ने का काम किया था। एरिया में जब भी विकास का बात करते हैं तो बीसीसीएल मैनेजमेंट फायर एरिया का हवाला देकर रुकवाने का काम करती आई है। बीसीसीएल को केवल कोल प्रोडक्शन से मतलब है। उसके लिए वह किसी भी हद तक चले जाते है।एमएलए ने कहा कि एरिया में विकास नहीं होने का सबसे बड़ा दोषी बीसीसीएल वह उसके अफसर है। मैं जनप्रतिनिधि रुप में जनता के लिए पानी, बिजली, विधवा पेंशन के लिए लगातार प्रयास कर रही हू, ताकि उनका हक उन्हें मिल सके। जो भी लोग हमारे पास आता हैं हम उनका काम करते हैं।
मौके पर रामकृष्ण पाठक, अच्छे लाल यादव, मुखिया मनोज सिंह, अमृत महतो, राजू राय, राजीव सिंह, मुन्ना सिंह, अनिमेष सिंह, रमेश राम, बमवेस सिंह, शिव शंकर महतो, शिवेंद्र सिंह, राकेश सिन्हा, बबलू सिंह, शैलेंद्र सिंह, दीपक राय, हरे कृष्णा साव, पिंटू रवानी,अमित कुमार साव, दीपक जायसवाल समेत अन्य उपस्थित थे।