Dhanbad: भारद्वाज सेवा ट्रस्ट ने निरसा में किया कादु व गेहूं का वितरण
भारद्वाज सेवा ट्रस्ट ने गुरुवार को निरसा बाजार जामताड़ा रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में छठ व्रतियों के बीच कद्दू व गेहूं का वितरण किया 500 किलो गेंहू व 101 कद्दु बाटे गये।
धनबाद। भारद्वाज सेवा ट्रस्ट ने गुरुवार को निरसा बाजार जामताड़ा रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में छठ व्रतियों के बीच कद्दू व गेहूं का वितरण किया 500 किलो गेंहू व 101 कद्दु बाटे गये।
यह भी पढ़ें:Bihar: नीलेश मुखिया मर्ड्रर केस का मुख्य आरोपी को पुलिस ने झारखंड से किया अरेस्ट
भारद्वाज सेवाट्रस्ट के कुमार हर्ष ने बताया कि हर साल छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण किया जाता है। नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह व शिव शंकर सिंह ने सामग्री बांटी।
मौके पर अमितेष भरद्वाज, आनंद भारद्वाज, संस्कार भरद्वाज, कनिष्क आर्यन व मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे।