धनबाद: तोपचांची में कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में बोकारो बालक वर्ग एवं गुमला बालिका वर्ग की जीत
राज्य स्तरीय दसवीं सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में बालक वर्ग में बोकारो एवं बालिका वर्ग में गुमला ने बाजी मारी।
धनबाद।राज्य स्तरीय दसवीं सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में बालक वर्ग में बोकारो एवं बालिका वर्ग में गुमला ने बाजी मारी।झारखंड के 24 जिलों से 798 खिलाड़ियों के बीच तीन दिनों तक चले टूर्नामेंट के आखिरी दिन जोरदार मुकाबला हुआ, जिसमें बोकारो और गुमला विजय हुए।
टेकलाल महतो स्टेडियम मदैयडीह तोपचांची में कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल में चीफ गेस्ट टुंडी एमएल सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को कप देकर पुरस्कृत किया।
पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते श्री महतो ने कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों के खेल को निखारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जल्द ही तोपचांची प्रखंड में एक इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा ताकि झारखंड से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपना प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
आज के फाइनल मुकाबले में मुख्य आकर्षण का केंद्र भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक निवास हुड्डा जी रहे।जेएमएम लीडर दिनेश महतो ङी दसवीं झारखंड राज्य तीन दिवसीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए।