धनबाद: CBI ने ईसीएल मुगमा के जीएम अभिजीत दास को 19,500 घूस लेते अरेस्ट किया

सीबीआइ ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के मुगमा के एरिया जीएम (ई एंड एम) अभिजीत दास को 19,500 रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। दास बिजली की सामग्री सप्लायर से 19,500 रुपये घूस ले रहे थे। 

धनबाद: CBI ने ईसीएल  मुगमा के जीएम अभिजीत दास को 19,500 घूस लेते अरेस्ट किया
  • बिजली की सामग्री सप्लायर से ले रहे थे रिश्वत

धनबाद।सीबीआइ ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुगमा के एरिया के जीएम इलेक्ट्रिक एंड मैकेनिकल (ई एंड एम) अभिजीत दास को 19,500 रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। दास बिजली की सामग्री सप्लायर से 19,500 रुपये घूस ले रहे थे। 

एक लाख से ज्यादा कैश, व महत्वपूर्ण कागजात जब्त
सीबीआइ की तीन टीमों ने एक साथ जीएम श्री दास के चार ठिकानों पर इसीएल मुगमा एरिया ऑफिस, गेस्ट हाउस, बीसीसीएल के कोयला नगर स्थित केएनटीए गेस्ट हाउस के कमरा तथा कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट गेट स्थित इटालगाछा के वसुंधरा अपार्टमेंट में उनके फ्लैट में लगभग आठ घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। ईसीएल एरिया ऑफिस में एक दर्जन से अधिक फाइलों व लैपटॉप की जांच पड़ताल की। इसीएल गेस्ट हाउस स्थित जीएम के कमरे से एक लाख 18 हजार 940 रुपये कैश, एसबीआइ के चार पासबुक, बैंक ऑफ बड़ौदा का दो चेक, रिश्तेदारों के नाम से काटे गये एक चेक की अधकट्टी, फ्लाइट टिकट, एक बाइक का कागजात, एक ब्रांडेड कंपनी का कीमती रिकॉर्डर व छोटी मशीन, एप्पल कंपनी के दो लैपटॉप, एप्पल व सैमसंग के दो मोबाइल, 53 हजार रुपये का चीप लगा कीमती घड़ी तथा सेंसर लगा हुआ उनके गेस्ट हाउस का ताला, दो डायरी जिसमें श्री दास का आय-व्यय का ब्योरा था आदि जब्त किया है।  धनबाद, कोलकाता आवास व कार्यालय से सीपीयू, हार्ड डिस्क व कागजात जब्त किया गया है।

अजीत इंटरप्राइजेज की कंपलेन पर हुई एक्शन
ईसीएल मुगमा क्षेत्र में बिजली की पार्ट्स सप्लाई करने वाली अजीत इंटरप्राइजेज ने जीएम के खिलाफ सीबीआइ से कंपलेन की थी। सीबीआइ ने मामले की जांच में  जीएम के खिलाफ लगे आरोपों को सच पाया। सीबीआइ ने मामले में जीएम के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जाल बिछाया। अजीत इंटर प्राइजेज के अजीत सिन्हा मुगमा एरिया ऑफिस में शनिवार को लगभग डेढ़ बजे अभिजीत दास को 19,500 रुपये घूस दे रहे थे। इसी दौरान सीबीआइ की टीम ने पहुंच कर दास को रंगेहाथ दबोच लिया।
फाइल अप्रूवल के लिए ले रहे थे घूस

सीबीआइ की टीम ने  जीएम अभिजीत दास को घूस लेते अरेस्ट करने के बाद उनके मुगमा एरिया ऑफिस व घर की भी तलाशी ली। दास अजीत इंटरप्राइजेज के अजीत कुमार सिन्हा से फाइल अप्रूवल कराने के एवज में घूस रहे रहे थे।