धनबाद: DM पब्लिक स्कूल परसिया में क्लास शुरु, कोविड गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन

ड़ी एम पब्लिक स्कूल परसिया में क्लास छह से नौवीं तक ऑफलाइन क्लास शुरु हो गया है। स्कूल में एजुकेशनल इयर शुरु होने के बाद पहली बार क्लास में बच्चों का आगमन शुरु हुआ है। 

धनबाद: DM पब्लिक स्कूल परसिया में क्लास शुरु, कोविड गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन

धनबाद। ड़ी एम पब्लिक स्कूल परसिया में क्लास छह से नौवीं तक ऑफलाइन क्लास शुरु हो गया है। स्कूल में एजुकेशनल इयर शुरु होने के बाद पहली बार क्लास में बच्चों का आगमन शुरु हुआ है। 

छत्तीसगढ़:नक्सल प्रभावित बस्तर में प्रेग्नेंट डीएसपी कोरोना के खिलाफ रोड पर संभाल रहीं मोर्चा, वीडियो वायरल, सैल्यूट कर रहे हैं लोग

धनबाद: जज उत्तम आनंद मौत मामला : दोनों आरोपितों को CBI ने लिया छह दिनों की रिमांड पर

कोरोना काल में स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों की ऑन लाइन क्लासेस चल रही थी। स्कूल खुलने व ऑफलाइन क्लास शुरु होने से  बच्चों व अभिभावक में हर्ष व्याप्त हैं। आज मौके पर स्कूल के शैक्षणिक निदेशक यू एस पांडेय,प्राचार्य त्रिलोचन पांडेय, टीचर शीतल कौर, विनोद  कुमार सिंह  उपस्थित थे।

समाजसेवी मनोज कुमार महतो उर्फ मनी महतो ने अपने पिता धीरेन महतो की स्मृति में स्कूल खोला है। मनी महतो स्कूल के डायरेक्टर हैं। उनकी पत्नी सुजाता महतो एमडी हैं। ग्रामीण इलाके में आधुनिक सुविधाओं से युक्त डीएम पब्लिक स्कूल शहर के स्कूल को मात दे रहा है।