धनबाद: ECL की बड़मुड़ी ओसीपी में कोयला चोरों ने मुगमा जीएम पर किया हमला, सिक्युरिटी गार्ड की गाड़ियां में तोड़फोड़
ECL मुगमा एरिया के बड़मुड़ी ओसीपी में कोयला व डीजल चोरों ने सोमवार की सुबह लगभग सात बजे जीएम व सिक्युरिटी गार्डों पर हमला बोल दिया। कंपनी के सिक्युरिटी गार्डों ने हवाई फायरिंग कर चोरों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी संख्या सैकड़ों में थी।अंतत: जीएम को सिक्युरिटी गार्डों के साथ जान बचा कर भागना पड़ा। पथराव में सिक्युरिटी इंस्पेक्टर गोविंद मिश्रा घायल हो गये हैं।
- चोरों की संख्या अधिक देख भागे जीएम और सिक्युरिटी स्टाफ
- सैंकड़ों लोग कर रहे थे कोयला चोरी,-सुरक्षाकर्मियों ने की फायरिंग
धनबाद। ECL मुगमा एरिया के बड़मुड़ी ओसीपी में कोयला व डीजल चोरों ने सोमवार की सुबह लगभग सात बजे जीएम व सिक्युरिटी गार्डों पर हमला बोल दिया। कंपनी के सिक्युरिटी गार्डों ने हवाई फायरिंग कर चोरों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी संख्या सैकड़ों में थी। अंतत: जीएम को सिक्युरिटी गार्डों के साथ जान बचा कर भागना पड़ा। पथराव में सिक्युरिटी इंस्पेक्टर गोविंद मिश्रा घायल हो गये हैं।
यह है मामला
जीएम विभाष चंद्र सिंह सोमवार को इसीएल की सिक्युरिटी गार्डों के साथ बड़मुड़ी ओसीपी निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि 300-400 लोग कोयला चोरी कर रहे हैं। जीएम के मना करने पर कोयला चोरों ने पथराव शुरु कर दिया गया। सिक्युरिटी गार्डों ने हवाई फायरिंग की तो कोयला चोरों का दल वहां से भाग कर बाहर निकल गये। कोयला चोरों का हुजूम वापस वहां पहुंचकर जीएम की गाड़ी पथराव करना शुरु कर दिया।
जीएम व सिक्युरिटी गार्डों को वहां से भागना पड़ा। इसके बाद चार गाड़ी से ईसीएल के गार्ड ओसीपी में पहुंचे। कोयला चोरों ने गार्डों पर पथराव शुरु कर दिया। पथराव में सिक्युरिटी गार्ड के चारों वाहन डैमेज हो गये। सिक्युरिटी इंस्पेक्टर गोविंद मिश्रा के सिर व शरीर के अन्य भागों में चोट लगी है। सूचना पाकर मैथन पुलिस भी मौके पर पहुंची व छानबीन की। मामले में मैथन ओपी में एफआइआर दर्ज करायी गयी है।