धनबाद: कतरास के कोल बिजनसमैन हराधन मोदक को मिली धमकी, घर के समीप से दो बम बरामद
गैंगेस्टर अमन गैंग पर शिकंजा कसने में पुलिस विफल साबित हो रही है। पुलिस द्वारा गैंग के कई लोगों के जेल भेजे जाने के बावजूद कोल बिजनसमैन को उसके गुर्गेों द्वारा फोन पर धमकी व बम का विस्फोट दहशत फैलाने की घटना जारी है।
धनबाद। गैंगेस्टर अमन गैंग पर शिकंजा कसने में पुलिस विफल साबित हो रही है। पुलिस द्वारा गैंग के कई लोगों के जेल भेजे जाने के बावजूद कोल बिजनसमैन को उसके गुर्गेों द्वारा फोन पर धमकी व बम का विस्फोट दहशत फैलाने की घटना जारी है।
एक्स एमएलए जलेश्वर महतो के समर्थक कोल व्यवसायी हराधन मोदक के तेलियाबांध दाड़ी कुआं मोहल्ला स्थित आवास पर मंगलवार की रात क्रिमिनलों ने तीन बमों को फेंका, जिसमें एक विस्फोट हुआ था। पुलिस ने बुधवार की सुबह कारोबारी के घर से पास से दो जीवित बम बरामद किया। दोनों बम को पुलिस से डिफ्युज कर दिया है।
जलेश्वर महतो बुधवार की सुबह मौके पर पहुंचकर हराधन से घटना की जानकारी ले रहे थे। इस बीच हराधन मोबाइल पर हवाट्सएप काल करके धमकी दी गयी। हराधन ने बताया कि छोटू सिंह नाम से फोन पर धमकी भरे शब्दों में कहा कि तुम्हारे दूसरे मोबाइल पर मैसेज भेजे थे, जिसका जवाब नही दिया। कल उसका जवाब तुम्हें मिल गया। हराधन ने विरोध जताया तो वह कहा कि लगता है हमसे गलती हो गया। जो बम दीवार पर चला है वह तेरा भगिना व बेटा पर चलता तो अच्छा होता।
हराधन ने इसकी सूचना तत्काल एसएसपी संजीव कुमार व कतरास पुलिस को दी। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्रवाई के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। कतरास थानेदार रास बिहारी लाल अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ हराधन के घर पहुंच घटना की जानकारी ली। हराधन के घर पर पुलिस तैनात कर दिया गया है।
हराधन ने कहा कि दो दिन पूर्व अज्ञात काल आया था, लेकिन रिसीव नहीं किया था। हराधन का कहना है कि आज घर के आस पास मुआयना कर रहे थे। इस बीच गेट के सामने किनारे में एक जीवित बम मिला। दोपहर में जब ग्रिल लगवाने के लिए मिस्त्री के साथ घर के छत पर जाने लगे तो सीढी पर एक दूसरा जीवित बम मिला। संभावना जताई जा रही है दोनों बम मिसकर गया होगा। इसके चलते विस्फो