धनबाद: बैंक मोड़ में कोल बिजनमैन शाहबाज सिद्दकी उर्फ बबलू की गोली मारकर मर्डर
कोयला राजधानी धनबाद के बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के विकास नगर में क्रिमिनलों ने कोल बिजनसमैन शाहबाज सिद्दकी उर्फ बबलू की गोली मारकर मर्डर कर दी है। बबलू नया बाजार के रहने वाले थे।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के विकास नगर में क्रिमिनलों ने कोल बिजनसमैन शाहबाज सिद्दकी उर्फ बबलू की गोली मारकर मर्डर कर दी है। बबलू नया बाजार के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र: रायगढ़ जिले में स्टूडेंट्स से भरी बस पलटी, दो की मौत, 47 घायल
बताया जा रहा है कि क्रिमिनलों ने रविवार की देर रात बबलू को विकास नगर छठ तालाब के पास गोली मारी आनन-फानन में उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पप्पू मंडल का दोस्त बबलू कोयले का काम करता था। वह रात में पप्पू मंडल और उनके साथियों के साथ विकास नगर गया हुआ था। इसी दौरान ये घटना घटी। घटना सूचना मिलते ही बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी है। बबलू को कोल बिजनसमैन पप्पू मंडल का दोस्त बताया जा रहा है। पिछले दिनों पप्पू को रंगदारी के लिए धमकी दी गयी थी। पप्पू के घर पर फायरिंग भी गयी थी। कहा जा रहा है कि जिस गैंग ने पप्पू को धमकी दी थी उसने ही बबलू का मर्डर किया गया है। बबलू की मर्डर से एरिया में दहशत हैं।
बाइक सवार क्रिमिनलों ने नौ दिसंबर की देर रात को आइआइटी-आइएसएम के सामने स्थित शाही दरबार नामक रेस्टोरेंट पर फायरिंग किया था।घटना की सूचना मिलने पर सरायढेला और धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन किया था। रेस्टोरेंट मालिक नवाब पुलिस को ने बताया कि, उन्हें किसी तरह की रंगदारी के लिए कोई फोन नहीं आया था।घटना के बाद शनिवार को प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने घटना की जिम्मेदारी ली है। उसने चिट्ठी जारी कर कहा है कि, आइएसएम मोड़ पर स्थित रेस्टोरेंट शाही दरबार पर उसी ने गोली चलवाई है। धनबाद में कोयला, लोहा और नगर निगम सबको मैनेज करना होगा। बात नहीं सुनने वालों की मर्डर की जायेगी।