धनबाद: चासनाला में धड़ल्ले से चल रहा है कोल तस्करी, चोरों पर पाथरडीह पुलिस व सेल मैनेजमेंट मेहरबान
पुलिस कप्तान संजीव कुमार की सख्ती के बावजूद पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया के चासनाला में धड़ल्ले से इलिगल कोल कारोबार चल रहा है। लोकल पुलिस व सेल मैनेजमेटं के चंद अफसर व स्टाफ की मिलीभगत से दीपक महतो व उत्तम नामक तस्कर सेल की चासनाला वाशरी से कोयला चोरी करवा रहा है।
धनबाद। पुलिस कप्तान संजीव कुमार की सख्ती के बावजूद पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया के चासनाला में धड़ल्ले से इलिगल कोल कारोबार चल रहा है। लोकल पुलिस व सेल मैनेजमेटं के चंद अफसर व स्टाफ की मिलीभगत से दीपक महतो व उत्तम नामक तस्कर सेल की चासनाला वाशरी से कोयला चोरी करवा रहा है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: कोडरमा के पंचखेरो डैम में नाव पलटने से नौ लोग डूबे, एक सुरक्षित निकला, देवघर से पहुंची NDRF टीम
लोकल लोगों का आरोप है कि लोकल पुलिस का संरक्षण पाकर दीपक ने चासनाला वाशरी से कोयला चोरी करवा रहा है। वाशरी वाश कोल से दिन में बोरा में भरकर मोतीनगर बस्ती में जमा किया जाता है। आधी रात बाद कोयले से भरी बोरियों को साइकिल, बाइक और स्कूटर चासनाला शमशान घाट काली मंदर पहुंचाया जाता है। वहां से दामोदार नदी होकर ट्यूब के माध्यम से पश्चिम बंगाल संतालडीह भेजा जाता है। एसएसपी की सख्ती के बाबजूद कोयला माफिया दीपक चासनाला में कोयला तस्करी कर रहा है।
पाथरीडह पुलिस को कोल तस्कर द्वारा प्रतिमाह मोटी रकम दी जाती है। पाथडीह पुलिस स्टेशन में एरिया में कोयला का काला खेल देखने को खूब मिल रहा है। सेल मैनेजमेंट चासनाला में वाशरी से कोयला चोरी रोकने में विफल साबित हो रहा है।