धनबाद: कोयला चोरों ने जोगीडीह कोलियरी के पीओ को दिया धमकी, अफसरों ने दी काम बंद करने की चेतावनी
कोयला राजधानी धनबाद में कोयला चोरों ने बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया 3 की जोगीडीह कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर कृष्णकांत झा के ऑफिस में घुसकर हमला किया है। अफसर को धमकी दी गयी है। पीओ ने बरोरा पुलिस स्टेशन में 20-25 अननोन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोयला चोरों ने बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया 3 की जोगीडीह कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर कृष्णकांत झा के ऑफिस में घुसकर हमला किया है। अफसर को धमकी दी गयी है। पीओ ने बरोरा पुलिस स्टेशन में 20-25 अननोन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
झारखंड: CM हेमंत सोरेन की वाइफ ने फर्जीवाड़ा कर खरीदी आदिवासी जमीन, शेल कंपनी में खपा रहे ब्लैकमनी: रघुवर दास
पीओ कृष्णकांत झा ने पुलिस कंपेलन में बताया है कि 11 मई को दिन करीब 11:00 बजे सीआईएसफ की उपस्थिति में सीम 3 के दो इलिगल माइनिंग स्थलों को वह भरवा रहे थे। उन्होंने बताया कि बरोरा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज को भी फोन से इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन उस समय वह बाहर थे। पीओ ने बताया कि काम के दौरान दो-तीन लोगआकर इलिगल माइनिंगस्थल की भराई का विरोध किया। थोड़ी ही देर में कुछ और लोग भी जमा हो गये। पीओ का कहना है कि उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि बरसात का मौसम आने वाला है। इस दौरान माइंस में पानी भरने से रोड धंस जाएगा। हादसों को रोकने के लिए इलिगल माइनिंग स्थल की भराई करना जरूरी है। इस पर कुछ लोगों का कहना था कि इतनी जगह इलिगल माइनिंग चल रहा है तो हादसा क्या सिर्फ यहीं होगा? इस पर पीओ ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि पहले भी सभी इलिगल माइनिंग स्थलों को बंद कराया गया था। आगे भी उनकी डोजरिंग कराई जायेगी।
पीओ ने बताया कि काम कराने के बाद मैं सीम 1 स्थित अपने ऑफिस आकर काम में जुट गया। सीआइएसएफ की टीम भी वापस चली गई। इस बीच लगभद 12:00 बजे 20-25 लोग मेरे ऑफिस में घुसे। सिक्युरिटी अफसर एवं अन्य लोगों को बाहर कर दिया। मेरे साथ वह अभद्रता से पेश आने लगे। ऑफिस में घुसे लोग मुझे बाहर ले जाना चाह रहे थे। मैंने उन लोगों को बैठने को कहा, लेकिन उनका कहना था कि किसके कहने पर माइनिंग स्थल की भराई की गई, किसने सूचना दी थी, अभी चल कर बताओ नहीं तो जान से मार देंगे... कोई नहीं बचायेगा। वे लोग गाली-गलौज भी कर रहे थे।' उन्होंने बताया कि मैं जब अपनी कुर्सी से नहीं उठा तो उन्होंने मेरे सिर पर वार करना चाहा, लेकिन मैंने जोर से चिल्लाया तो धमकी देकर सब बाहर निकल गये।पीओ कृष्णकांत झा ने पुलिस को दिये गये आवेदन में लिखा है कि जोगीडीह कोलियरी किनारे का इलाका है और इससे पहले भी एक बार ऐसी घटना यहां घट चुकी है। इस परिस्थिति में हम लोग कैसे ड्यूटी कर पाएंगे।
ऑफिसर एसोसिएशन की चेतावनी, सुरक्षा नहीं मिली तो हड़ताल
पीओ पर हमले की कंपलेन बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता, धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार और झारखंड के डीजीपी से भी की गई है। कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि अफसरों पर इस तरह हो रहे हमलों के कारण काम करने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा नहीं मुहैया कराई गई तो सभी अधिकारी पूरी तरह से हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अफसरों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर इसका विरोध जताया है। असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार कोल अफसर व स्टाफ पर हमला और दुर्व्यवहार किया जाता है। बीसीसीएल प्रबंधन के साथ-साथ राज्य सरकार को भी इस पर संज्ञान लेते हुए दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।