धनबाद: नदखुरकी कोल डंप में कोलडंप में ढुल्लू और जलेश्वर समर्थकों में भिड़ंत, नौ घायल, थाना घेराव
बीसीसीएल ब्लॉक टू एरिया के नदखुरकी कोलडंप शनिवार को वर्चस्व की लड़ाई में रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.। कांटा घर के समीप एमएलए ढुल्लू महतो एवं झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थक मजदूरों भिड़तं हो गयी। दोनों ओर से जमकर लाठी- डंडे चले व पथराव हुआ।
- सैट कांस्टेबल को भी लगी चोट
- लाठीचार्ज कर पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा
धनबाद। बीसीसीएल ब्लॉक टू एरिया के नदखुरकी कोलडंप शनिवार को वर्चस्व की लड़ाई में रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.। कांटा घर के समीप एमएलए ढुल्लू महतो एवं झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थक मजदूरों भिड़तं हो गयी। दोनों ओर से जमकर लाठी- डंडे चले व पथराव हुआ।
धनबाद: आरोग्य भारती गोविंदपुर मंडल का गठन और नामकरण
झड़प में सात ढुल्लू समर्थक व दो जलेश्वर के दो समर्थक घायल हुए हैं। बीच-बचाव करने में सैट जवान सागर भोक्ता भी घायल हो गया। जख्मी में सिंडिकेट विरोधी डीओ धारक के ट्रक ड्राइवर भी शामिल है। बाघमारा पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को संभाला। घायलों का इलाज पुलिस निगरानी में बाघमारा सीएचसी में चल रहा है। एमएलए समर्थकों ने जलेश्वर समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाघमारा पुलिस स्टेशन का घेराव कर रोड जाम कर दिया। पुलिस व जलेश्वर महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घेराव के दौरान ढुलू समर्थकों की पुलिस के साथ नोंक-झोंक हुई. पुलिस के साथ आक्रोशित महिलाएं गाली-गलौज कर रही थीं। तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर मौके पर पहुंच मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
धनबाद: सेल कोलियरी डिवीजीन की टासरा प्रोजेक्ट से कोयला चोरी का पर्दाफाश, बलियापुर में हाइवा जब्त
क्या है मामला
नदखुरकी कांटा घर का सिस्टम खराब होने के कारण रविवार को लोकल सेल की लोडिंग बंद थी। दोनों गुट के मजदूर व लोडिंग मुंशी कांटा घर का सिस्टम ठीक होने की जानकारी लेने पहुंचे थे। वहां पहले से तैनात पुलिस एवं सीआइएसएफ के जवानों ने सभी को रोक दिया। इस दौरान दोनों गुट के मजदूरों में बहस होते-होते धक्का-मुक्की होने लगी। दोनों और से लाठी-डंडा चलने लगा, पथराव शुरू हो गया। इसमें एमएलए समर्थक प्रकाश रजक, छोटू रविदास, जगु गोप, यदु गोप, संतोष रविदास, अजय भुइंया, गिरधारी रविदास, व जलेश्वर समर्थक मजदूर रमेश भुइंया व सिंडिकेट डीओ धारक के ट्रक का ड्राइवर जनमेजय कुमार सिंह घायल हो गया। पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए सभी को कोलडंप से खदेड़ दिया।
रंगदारी का आरोप
एमएलए समर्थक मुंशियों का कहना है कि विरोधी गुट डीओ धारक रंगदारी के बल पर मुंशियाना मजदूरी दिये बगैर गाड़ी लोड करवा रहे हैं। अक्टूबर 2020 से 29 अगस्त 2021 तक 140 गाड़ियों की लोडिंग कराने के एवज में मुंशियाना मजदूरी नहीं दी गयी है।विरोधी मजदूरों का कहना है कि दूसरे गुट के मुंशी 1200 मजदूरों के पेट पर लात मार रहे हैं। मुंशियाना मजदूरी की आड़ में रंगदारी वसूली जा रही है।