धनबाद: तोपचांची में कंटेनर ड्राइवर ने जीटी रोड पर तलवार व नकली रिवाल्वर लेकर पुलिसकर्मियों को दौड़ाया
तोपचांची पुलिस स्टेशन के सामने जीटी रोड ( एनएच-2) पर मंगलवार को एक कंटेनर ड्राइवर एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में नकली रिवाल्वर लहराते हुए दौड़ रहा था। पुलिस उसे काबू में करने के लिए पीछे-पीछे भाग रही थी। पुलिस बड़ी मुश्किल से राइफल के बल पर उसे काबू किया।
- राइफल की बल पर किया गया काबू
धनबाद। तोपचांची पुलिस स्टेशन के सामने जीटी रोड ( एनएच-2) पर मंगलवार को एक कंटेनर ड्राइवर एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में नकली रिवाल्वर लहराते हुए दौड़ रहा था। पुलिस उसे काबू में करने के लिए पीछे-पीछे भाग रही थी। पुलिस बड़ी मुश्किल से राइफल के बल पर उसे काबू किया।
यह है मामला
कबीरडीह निवासी अब्दुल वाहिद के खिलाफ उसके ससुराल वालों ने दहेज प्रताड़ना तथा ससुराल वालों की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोप लगाते हुए तोपचांची पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करवाया है। एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए अब्दुल वाहिद को कई बार फोन किया। वह पूछताछ में सहयोग करने के बजाय पुलिस को ही फोन पर धमका देता था।
पुलिस चेकिंग को देख भड़का कंटेनर ड्राइवर
तोपचांची पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलवार को अब्दुल वाहिद कंटेनर लेकर कोलकाता से औरंगाबाद जा रहा है। पुलिस ने तोपचांची पुलिस स्टेशन के पास जीटी रोड पर बैरियर लगा दिया। पुलिस की चेकिंग को देख आरोपी अब्दुल वाहिद अपनी कंटेनर को पुलिस स्टेशन से 100 कदम की दूरी पर रोककर तलवार, भुजाली तथा नकली रिवाल्वर लेकर सड़क पर दौड़ने लगा। रिवाल्वर लहराते हुए पुलिस को ललकारने लगा।
मच गया भगदड़
अब्दुल का रौद्र रूप देख थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गयी। आस-पास की दुकानों की शटर गिरने लगी। लोग इधर-उधर भागने लगे। रोड पर 10 मिनट तक युद्ध के मैदान जैसा नजारा था। कभी अब्दुल पुलिस को खदेड़ता तो कभी पुलिस अब्दुल को। पुलिस उसे कंट्रल करने के लिए गोली मारने की भी धमकी दे रही थी। लेकिन अब्दुल मान नहीं रहा था। पुलिस को पता चल गया कि कि अब्दुल के हाथ में नकली रिवाल्वर है। पुलिसकर्मियों ने बड़ी हिम्मत से उसपर राइफल तान घेराबंदी की। इसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस स्टेशन लाया गया। इस दौरान वह अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ जोर-जोर की आवाज में गालियां दे रहा था।