धनबाद: जिले 94.89 परसेंट हुई कोरोना की रिकवरी रेट, डेथ रेट 1.26 परसेंट
कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव कंट्रोल के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगतार प्रयास कर रहा है। अब इसका रिजल्ट भी दिखने लगा है। धनबाद में कोरोना का रिकवरी रेट 95 परसेट हो गया है।
- एक्टिव केसों की संख्या 256
धनबाद। कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव कंट्रोल के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगतार प्रयास कर रहा है। अब इसका रिजल्ट भी दिखने लगा है। धनबाद में कोरोना का रिकवरी रेट 94.89 परसेट हो गया है। एक पखवारा पूर्व रिकवरी रेट लगभग 92 परसेंट था।
अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक 6659 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 6319 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 84 है। यह लगभग 1.2 परसेंट है। हालांकि, जिला प्रशासन का दावा है कि 84 में से 46 ऐसे लोग हैं, जिनकी मौत सीधे कोरोना वायरस के कारण हुई है। शेष पेसेंट सांस संबंधी रोग, हृदय रोग, हाई बीपी, शुगर, स्ट्रोक, कैंसर सहित अन्य बीमारी के कारण मरे हैं। हालांकि यह सभी कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इस कारण से रिकवरी नहीं की जा सकी।
चार लाख लोगों की जांच
जिले में अब तक रैपिड एंटीजन किट, ट्रूनेट और आरटी पीसीआर मिलाकर लगभग चार लाख लोगों की जांच की जा चुकी है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 256 हो गई है। अगस्त में यह संख्या 800 से ऊपर थी। जिले में अभी लगातार धनबाद रेलवे स्टेशन, नेशनल हाईवे सहित अन्य जगहों पर स्पेशल जांच अभियान चला रहा है।