झारखंड: शिक्षा मंत्री  जगरनाथ महतो के फेफड़े का हुआ सफल प्रत्यारोपण, दो वीक तक आइसीयू में रहेंगे

कोरोना से संक्रमित झारखंड के मंत्री जगरनाथ महतो के फेफड़े का सफल ट्रांसप्लांट हो गया है। एमजीएम हॉस्पीटल, चेन्नई में मंगलवार देर रात लगभग तीन घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद फेफड़े का सफल प्रत्यारोपण हुआ।

झारखंड: शिक्षा मंत्री  जगरनाथ महतो के फेफड़े का हुआ सफल प्रत्यारोपण, दो वीक तक आइसीयू में रहेंगे
  • चेन्नई के एमजीएम हॉस्पीटल में एडमिट हैं जगरनाथ

रांची। कोरोना से संक्रमित झारखंड के मंत्री जगरनाथ महतो के फेफड़े का सफल ट्रांसप्लांट हो गया है। एमजीएम हॉस्पीटल, चेन्नई में मंगलवार देर रात लगभग तीन घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद फेफड़े का सफल प्रत्यारोपण हुआ। मिनिस्टर के बेटे अखिलेश महतो ने यह जानकारी दी है।
फेफड़े का सफल प्रत्यारोपण के बाद अब मिनिस्टर को अगले दो वीक के लिए आइसीयू में निगरानी में रखा जायेगा। जगरनाथ महतो एमजीएम में फेफड़ा प्रत्यारोपण करानेवाले पांचवें पेसेंट हैं। इससे पहले फेफड़े के लिए दाता की तलाश की जा रही थी। मंगलवार को एमजीएम अस्पताल, चेन्नई में ही डोनर मिल गया। इसके बाद मंगलवार को ही देर रात उनका फेफड़ा ट्रांसप्लांट किया गया। 
उल्लेखनीय है कि कि कोरोना संक्रमित होने के बाद मिनिस्टर जगरनाथ का फेफड़ा पूरी तरह खराब हो गया था। रांची के मेडिका अस्पताल से उन्हें एयर एंबुलेंस से एकमो सपोर्ट पर चेन्नई ले जाया गया था। वह अभी चेन्नई के एमजीएम हॉस्पीटल में एकमो सपोर्ट पर ही थे। डॉक्टरों ने उनके फेफड़े को बचाने के लिए पूरा प्रयास किया, लेकिन अंत में लंग ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया गया। कोरोना संक्रमित होने  के बाद जगरनाथ को पहले बीजीएच में एडमिट कराया गया था। बीजीएच से उन्हें रिम्स भेजा गया था। रिम्स में कंटोरल नहीं होने पर उन्हें मेडिका में एडमिट कराया गया था।